जींद में MTP किट बेचने वाले 2 गिरफ्तार

Jind News
Jind News: जींद में MTP किट बेचने वाले 2 गिरफ्तार

एमपीटी किट गर्भपात में होती है प्रयोग

  • एक आरोपी 12वीं पास जबकि दूसरा MA फार्मेसी डिग्री धारक
  • ऑनलाइन ऑर्डर पर जींद अस्पताल में की थी डिलवरी

जींद (सच कहूँ/गुलशन चावला)। MTP Kit: जींद में गर्भपात में प्रयोग होने वाली प्रतिबंधित किट को ऑनलाइन के माध्यम से बेचने व सप्लाई करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को जींद सिविल लाइन पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। एक आरोपी 12वीं पास जबकि दूसरा MA फार्मेसी डिग्री धारक है।

आरोपियों की पहचान बिहार के भागलपुर | Jind News

जिले के रितेश कुमार व अमित के रूप में हुई है। दोनो ने ऑनलाईन ऑर्डर करने के बाद जींद के नागरिक अस्पताल में ही एमटीपी किट सप्लाई कर दी जिस पर प्रतिबंध है।

जींद पुलिस ने ऑनलाइन MTP (मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी) किट की अवैध बिक्री के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी बिहार से यूनिक मार्केट वेबसाइट के जरिए MTP किट की आपूर्ति कर रहे थे।

जींद स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि यूनिक मार्केट नामक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से MTP किट अवैध रूप से बेची जा रही है। इसके आधार पर जींद के सिविल अस्पताल के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. पालेराम कटारिया ने अस्पताल के पते पर एक MTP किट मंगवाई। Jind News

पुलिस ने बिहार के भागलपुर निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया, जो पिछले पांच महीनों से मेडिकल स्टोर के नाम पर यह अवैध कारोबार चला रहे थे। एक आरोपी 12वीं पास है, जबकि दूसरा MA फार्मेसी का डिग्री धारक है, जिसके लाइसेंस पर मेडिकल स्टोर चल रहा था। दोनों ने पिछले पांच महीनों में 200 से अधिक MTP किट ऑनलाइन डिलीवर की थीं।

वीओ दोनों आरोपियों के खिलाफ हरियाणा के कई जिलों में MTP किट से संबंधित मामले पहले से दर्ज हैं। जींद पुलिस ने सोनीपत जेल में बंद इन आरोपियों को पूछताछ के लिए जींद लाया।

MTP किट के अवैध उपयोग से लड़कियों की जन्मदर में कमी होती है उन्हें जांच करने के बाद गर्भ में ही मार दिया जाता है | Jind News

डॉ. पालेराम कटारिया, डिप्टी सिविल सर्जन, जींद, ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि यूनिक मार्केट नामक ऑनलाइन पोर्टल के जरिए MTP किट बेची जा रही है। हमने सिविल अस्पताल के पते पर किट मंगवाई, जो कुछ ही दिनों में पहुंच गई। पार्सल खोलने पर उसमें MTP किट थी। हमने इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की। बिना डॉक्टर की अनुमति के MTP किट बेचना गैरकानूनी है, और ऐसा करने वालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग सख्त कार्रवाई करता है।”

सिविल लाइन थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि “हमें स्वास्थ्य विभाग से शिकायत मिली थी कि यूनिक मार्केट वेबसाइट के जरिए MTP किट बेची जा रही है। इसके आधार पर हमने बिहार के भागलपुर के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों मेडिकल स्टोर चलाते थे और पढ़े-लिखे हैं। एक 12वीं पास है, जबकि दूसरा MA फार्मेसी डिग्री धारक है। उनके लाइसेंस पर यह अवैध कारोबार चल रहा था। इनके खिलाफ हरियाणा के अन्य जिलों में भी मामले दर्ज हैं।”

यह भी पढ़ें:– नेशनल स्केटिंग चैंपियनशिप में यश राणा ने जीता स्वर्ण पदक