गौशाला में करंट लगने से 5 गौवंश की मौत

Kaithal News
Guhla Cheeka News: जेसीबी की मदद से मृत गौवंश को ले जाते हुए

गुहला चीका (सच कहूं न्यूज)। Guhla Cheeka News: चीका गौशाला में करंट लगने से पांच गौवंश मौत हो गई। करंट लगने की क्या वजह रही, इसका पता नहीं लग पाया। हादसे में मृत गोवंश में चार नंदी व एक गाय शामिल थे जिन्हें जेसीबी मशीन की मदद से दफनाने के लिए ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर गौशाला के प्रधान दर्शन गोयल पहुंचे जबकि गौशाला के कई अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। कहा कि यह हादसा अचानक घटित हुआ है जिसमें किसी को भी दोषी तो नहीं ठहराया जा सकता। गौशाला में सुरक्षा के उद्देश्य से लगाई गई लोहे की ग्रिल में ही करंट आने के कारण ही इस हादसे की घटित होने की संभावनाएं जताई गई हैं। Kaithal News

गौशाला के प्रधान दर्शन गोयल ने कहा कि यह घटना बहुत ही दु:खदाई है, लेकिन ऐसे हादसे को लेकर पूर्व में सतर्कता ही बरती जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस हादसे की मुख्य वजह तूफान के कारण करंट आना हो सकती है। उन्होंने कहा कि कोई बिजली का उपकरण भी शॉर्ट हो सकता है। इस वजह से ऐसा हादसा हुआ है उन्होंने यह भी कहा कि सुबह 8:30 बजे के करीब वह लोग गौशाला से सेवा करके गए थे और थोड़ी देर बाद यह हादसा हो गया। यह भी शुक्र है कि हादसे में किसी व्यक्ति की जान नहीं गई, लेकिन अचानक करंट किस वजह से आ गया, यह नहीं कहा जा सकता, पर तुरंत लाइट कटवा दी गई थी। जैसे ही हमें इस बारे में जानकारी मिली तो हम मौके पर पहुंच गए थे। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– भारत शिक्षा एक्सपो, छात्रों का मार्ग प्रशस्त करेगा: मंगलेश दुबे