भारत शिक्षा एक्सपो 2025: भव्य द्वितीय संस्करण की तैयारियां ज़ोरों पर
- इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में 24 से 26 अप्रैल तक आयोजित होगा | Greater Noida News
ग्रेटर नोएडा (सच कहूँ न्यूज़)। Greater Noida News: भारत शिक्षा एक्सपो 2025, अपनी अभूतपूर्व सफलता के बाद, एक बार फिर से लौटने के लिए तैयार है। यह एक्सपो 24 से 26 अप्रैल 2025 तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, नॉलेज पार्क, ग्रेटर नोएडा, एनसीआर-दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन का आयोजन इंडिया एक्सपोज़ीशन मार्ट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है, जिसे उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण का समर्थन प्राप्त है। Greater Noida News
मंगलेश दुबे, एडीएम (ई), गौतमबुद्ध नगर ने इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट लिमिटेड द्वारा गौतमबुद्ध नगर को एनसीआर के एक प्रमुख नॉलेज हब के रूप में स्थापित करने के प्रयासों की सराहना की और क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीकों के साथ प्रदान की जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को उजागर करने की दिशा में इस पहल को महत्वपूर्ण बताया।उन्होंने कहा कि यह भारत शिक्षा एक्सपो सैकड़ों छात्रों का मार्ग प्रशस्त करेगा ।उन्हें सही दिशा देने का कार्य करेगा।
पहली बार की सफलता और विस्तार | Greater Noida News
भारत शिक्षा एक्सपो 2024 ने अपने पहले संस्करण में अभूतपूर्व सफलता हासिल की, जब इसने 1 लाख से अधिक विज़िटर्स को आकर्षित किया। देश-विदेश से आए शैक्षणिकगण, छात्र और अन्य शिक्षा क्षेत्र के हितधारकों ने इस मंच का लाभ उठाया। 50 से अधिक प्रमुख प्रदर्शकों ने इसमें भाग लिया, जिनमें प्रमुख शैक्षणिक संस्थान और एजु-प्रोडक्ट्स एवं सेवाएं देने वाली कंपनियां शामिल थीं।
द्वितीय संस्करण में भव्य विस्तार
भारत शिक्षा एक्सपो 2025 में 100 से अधिक प्रदर्शकों की भागीदारी देखने को मिलेगी। ये प्रदर्शक शिक्षा क्षेत्र के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व करेंगे और नवीनतम तकनीकों, उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करेंगे। इस बार एक्सपो 7,000 वर्ग मीटर में फैलेगा, जिसमें विश्वविद्यालय, कॉलेज और संस्थान अपनी विश्वस्तरीय सुविधाएं और शैक्षिक प्रणालियाँ प्रस्तुत करेंगे।इसके साथ ही, स्टडी अब्रॉड कंसल्टेंट्स, कोचिंग संस्थान, एजु-सेवा प्रदाता, एजुकेशन लोन और स्कॉलरशिप से संबंधित सेवाएं भी प्रदर्शित की जाएंगी।
इस एक्सपो में आयोजित होंगी शैक्षणिक उत्कृष्टता और नवाचार को बढ़ावा देने वाली कई रोमांचक प्रतियोगिताएं क्रेथों (जिसमे आईडियाथोंन, हैकथोंन,स्तरटाथोंन और कोड़ेथोन शामिल हैं) रोबो रेस और रोबो सॉकरड्रोन शो, आईटी डेमोंस्ट्रेशन, और प्रकृति व रोबोटिक्स पर आधारित इंटरएक्टिव वर्क शॉप्स स्कूल और कॉलेज छात्रों के लिए विशेष सिंगिंग प्रतियोगितासाइंस, बिज़नेस और टेक्नोलॉजी पर आधारित रोचक क्विज़ प्रतियोगिताएंकरियर और हायर एजुकेशन के लिए फ्री काउंसलिंग ज़ोन।
भारत शिक्षा एक्सपो 2025 – एक अंतरराष्ट्रीय मंच
भारत शिक्षा एक्सपो 2025 अब शिक्षा क्षेत्र के देश-विदेश के हितधारकों के लिए एक प्रतिष्ठित मंच बन चुका है। यह मंच न केवल शैक्षणिक संस्थानों, नवोन्मेषकों, और सेवा प्रदाताओं को जोड़ता है, बल्कि यह एक ऐसी वैश्विक साझेदारी का अवसर प्रदान करता है, जो भविष्य के शिक्षा नवाचारों और रणनीतियों पर केंद्रित होगी। Greater Noida News
यह भी पढ़ें:– Haryana: सीएम सैनी ने बता दिया किसानों को कब मिलेगा मुआवजा, जानिये…