Rajasthan: धौलपुर में दिल दहला देने वाला भीषण सड़क हादसा! बोलेरो, अर्टिगा और ऑटो की जबरदस्त टक्कर

Rajasthan News
Rajasthan: धौलपुर में दिल दहला देने वाला भीषण सड़क हादसा! बोलेरो, अर्टिगा और ऑटो की जबरदस्त टक्कर

Dholpur Accident: धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले में सोमवार की शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। सरमथुरा-बाड़ी मार्ग पर आंगई गांव के समीप बोलेरो, अर्टिगा और एक ऑटो के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में दो व्यक्तियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। Rajasthan News

जानकारी के अनुसार, सभी लोग विशिंगिर मंदिर से दर्शन कर अपने गांव लौट रहे थे। मृतकों में 30 वर्षीय ऑटो चालक ओंकार मीणा, पुत्र बच्चू सिंह और 40 वर्षीय ममता, पत्नी किरोड़ी शामिल हैं। दोनों ही चिलाचोन्द गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे में घायल सोनम (30), किरोड़ी हलवाई (50) और 10 वर्षीय रोशनी भी इसी गांव के रहने वाले हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस सेवा के चालक माता प्रसाद तत्परता से मौके पर पहुँचे और घायलों को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों को मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है।

दो लोगों की दर्दनाक मौत | Rajasthan News

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस आपातकालीन घड़ी में स्थानीय समाजसेवी संगठन अग्रवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष सचिन बंसल और पूर्व अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी मौके पर पहुंची और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि इससे पूर्व भी राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया था, जहाँ मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोटा-चित्तौड़ राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर स्थित चित्तोडिया गांव के पास कार और वैन की टक्कर में एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मृत्यु हो गई थी। टक्कर के बाद वैन 15 फीट गहरी खाई में गिर गई और आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी। Rajasthan News

3 day State Mourning: भारत में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा