कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कैराना नगरपालिका परिषद में तैनात रहे कर्मचारी के आकस्मिक निधन पर पालिकाकर्मियों में शोक व्याप्त हो गया। इस दौरान पालिका प्रांगण में शोकसभा आयोजित करके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। नगरपालिका के सेवानिवृत्त कर्मचारी सईद अहमद उर्फ सीना का आकस्मिक निधन हो गया। सोमवार को उनके निधन की सूचना पर पालिकाकर्मियों में शोक छा गया। Kairana News
दोपहर करीब एक बजे पालिका प्रांगण में सेवानिवृत्त कर्मचारी के निधन पर शोकसभा आयोजित की गई। इस दौरान पालिकाकर्मियों ने दो मिनट का मौन धारण किया। उन्होंने शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की। इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक जैगम हुसैन, लिपिक शाकिर हुसैन, इरशाद अली, राकेश सिंघल, मोहम्मद तासीम, रविन्द्र कुमार, मोहम्मद असलम, विपुल पंवार आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– “जलती फसल के ऊपर से निकल जाते हैं सीएम”, सुरजेवाला ने सैनी सरकार को घेरा