मन्नामाजरा फायरिंग प्रकरण का आरोपी है उजैफा, कोर्ट में आत्मसमर्पण करके चला गया था जेल
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कोतवाली पुलिस मुजफ्फरनगर जिला कारागार में बंद मन्नामाजरा फायरिंग प्रकरण के आरोपी उजैफा को पूछताछ के लिए आठ घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर आई। इस दौरान पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 12 बोर का एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया है। विगत एक अप्रैल को क्षेत्र के गांव मन्नामाजरा में कैराना के दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई को लेकर खूनी संघर्ष हो गया था, जिसमें ग्राम मन्नामाजरा निवासी राकिब, ग्राम जहानपुरा निवासी रिजवान उर्फ चीमा व कैराना के मोहल्ला आलकलां निवासी परवेज उर्फ भाटी घायल हो गए थे। Kairana News
ताबड़तोड़ फायरिंग से गांव में दहशत फैल गई थी। मामले में पुलिस ने दोनों गुटों के 17 नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला करने समेत संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया था। नामजद आरोपियों में से 12 आरोपी जेल जा चुके है, जिनमें से छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके कारागार भेजा था। जबकि छह अन्य आरोपी कोर्ट में आत्मसमर्पण करके न्यायिक अभिरक्षा में जेल चले गए थे। मामले में नामजद आरोपी उजैफा निवासी मोहल्ला भूरा चुंगी आलखुर्द कस्बा कैराना भी विगत आठ अप्रैल को कोर्ट में सरेंडर करके जेल चला गया था। Kairana News
सोमवार को मामले के विवेचक एसएसआई यशपाल सिंह सोम आरोपी उजैफा को न्यायालय की अनुमति के पश्चात पूछताछ के लिए आठ घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर आए। इस दौरान पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर गांव मन्नामाजरा के निकट स्थित ईंख के खेत से घटना में प्रयुक्त 12 बोर का एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया। विवेचक ने बताया कि शाम चार बजे रिमांड अवधि पूर्ण होने पर आरोपी को सक्षम न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करके न्यायिक अभिरक्षा में वापिस जिला कारागार भेज दिया गया। Kairana News
यह भी पढ़ें:– नशे में धुत युवक ने विधवा के घर में घुसकर की छेड़छाड़