Madhya Pradesh Accident: मध्य प्रदेश में सवारी गाड़ी खाई में गिरी, 6 की दर्दनाक मृत्यु

Madhya Pradesh News
Madhya Pradesh Accident: मध्य प्रदेश में सवारी गाड़ी खाई में गिरी, 6 की दर्दनाक मृत्यु

Madhya Pradesh Accident: रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन ज़िले में सोमवार प्रातः एक भीषण सड़क दुर्घटना घटित हुई। एक सवारी वाहन असंतुलित होकर पुलिया से टकराने के पश्चात सूखी खाई में जा गिरा। इस दुःखद हादसे में छह लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का उपचार निकटवर्ती अस्पताल में जारी है। Madhya Pradesh News

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पटना से इंदौर की ओर जा रहे एक परिवार के दूल्हा-दुल्हन और उनके परिजन यात्रा कर रहे थे। वाहन जबलपुर से भोपाल की ओर बढ़ते हुए रायसेन ज़िले के बम्होरी ढाबा के समीप पहुंचा ही था कि अचानक असंतुलित होकर पुलिया से टकराया और खाई में गिर पड़ा। वाहन में कुल नौ लोग सवार थे।

इस दुर्घटना में एक मासूम बालक, दो महिलाएँ और तीन पुरुषों की मृत्यु की पुष्टि हुई है। वहीं दूल्हा-दुल्हन समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्रारंभिक जांच में आशंका व्यक्त की जा रही है कि संभवतः वाहन चालक को झपकी लगने के कारण यह हादसा घटित हुआ। स्थानीय पुलिस ने बताया कि यह वाहन पटना से इंदौर लौट रहा था और जबलपुर-भोपाल राजमार्ग से होते हुए रायसेन क्षेत्र में पहुँचा था। इसी दौरान यह हादसा घटा। दुर्घटना में घायल यात्रियों को तत्काल सुल्तानपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रायसेन जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया।

हादसे में मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक एवं घायल यात्री इंदौर, उज्जैन तथा राजस्थान के उदयपुर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। घायल दूल्हा-दुल्हन की शीघ्र ही शादी संपन्न होनी थी, लेकिन इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच प्रारंभ कर दी है। प्रशासन ने स्थानीय नागरिकों और वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की है, विशेष रूप से लम्बी दूरी की यात्राओं में वाहन चालकों को विश्राम के साथ सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। Madhya Pradesh News

Karni Sena leader shot dead in Jamshedpur: करणी सेना के इस नेता की गोली मारकर हत्या, गुस्साए समर्थक …