IPL: जयपुर, गुरजंट सिंह। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 36वें मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट के आसमान में वैभव सूर्यवंशी नामक एक युवा तारे ने अपनी चमक बिखेरी।
मात्र 14 साल की उम्र में राजस्थान रायल्स के बल्लेबाज के तौर पर आईपीएल में पदार्पण करने वाले सूर्यवंशी ने अपनी 20 गेंदों की संक्षिप्त पारी में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 34 रन बनाये। सूर्यवंशी ने अपनी पारी का आगाज लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की गेंद पर छक्का मार कर किया। सूर्यवंशी आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन चुके है।
27 मार्च 2011 को जन्मे वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने उस समय मौका दिया जब टीम प्लेआॅफ की दौड़ से दूर जा रही थी। युवा बल्लेबाज ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। हालांकि उनकी टीम यह मैच लखनऊ से मात्र दो रन से हार गयी। बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाले सूर्यवंशी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पांच मैचों में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होने छह मैचों में 132 रन बनाये हैं।