
Uttar Pradesh Accident: कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना अंतर्गत भुजौली गांव के समीप रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटी। बताया जा रहा है कि एक कार तेज गति से जा रही थी, तभी चालक का वाहन पर नियंत्रण खो गया और कार सड़क किनारे खड़े एक वृक्ष से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। वाहन में सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। Kushinagar Accident
ग्रामीणों ने मौके पर पहुँचकर घायलों को कार से बाहर निकाला | Kushinagar Accident
स्थानीय ग्रामीणों ने हादसे की आवाज सुनते ही मौके पर पहुँचकर घायलों को कार से बाहर निकाला और तत्काल एंबुलेंस एवं पुलिस को सूचित किया। घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ से उन्हें बेहतर उपचार हेतु अन्यत्र रेफर कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर जिले में हुए भीषण सड़क हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेज करने और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सभी लोग एक वैवाहिक समारोह से लौट रहे थे। मृतकों में से एक की शिनाख्त आधार कार्ड के माध्यम से हुई है, जो महाराष्ट्र राज्य का निवासी बताया जा रहा है। अन्य मृतकों की पहचान की प्रक्रिया प्रचलित है।
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का मुख्य कारण कार की तेज रफ्तार सामने आया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हृदयविदारक दुर्घटना के चलते क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच प्रारंभ कर दी है। Kushinagar Accident