कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Haryana Police: पानीपत से कैराना पहुंची हरियाणा पुलिस की टीम एक सर्राफा व्यापारी को उठाकर अपने साथ ले गई। व्यापारी पर चोरी का सामान खरीदने का आरोप है। पुलिस टीम चोरी के एक आरोपी को अपने साथ लेकर आई थी। रविवार को हरियाणा के जनपद पानीपत के थाना किला से उपनिरीक्षक संदीप कुमार, एएसआई रविन्द्र सिंह व हेड कांस्टेबल निशांत के साथ में कैराना कोतवाली पहुंचे। जहां पर उन्होंने आमद दर्ज कराकर कस्बे के सर्राफा बाजार में एक सर्राफ के यहां छापेमारी की। Kairana News
बताया गया है कि पुलिस टीम यहां से सर्राफा व्यापारी को अपने साथ ले गई। हरियाणा पुलिस विगत 01 मार्च को पानीपत की सैनी कॉलोनी में एक व्यक्ति के मकान पर ताला तोड़कर हुई चोरी के मामले में कैराना पहुंची थी। मकान से लाखों रुपये की कीमत के सोने-चांदी के आभूषण समेत कीमती सामान चोरी किया गया था। पुलिस टीम चोरी के आरोप में कैराना के तीतरवाड़ा चुंगी निवासी नजर नामक आरोपी को अपने साथ लेकर आई थी, जिसकी निशानदेही पर ही पुलिस ने सर्राफा व्यापारी को दबिश देकर उठाया है। हरियाणा पुलिस द्वारा उठाकर ले जाये गए सर्राफ पर पानीपत से चोरी किया गया सोने-चांदी का सामान खरीदने का आरोप है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह का कहना है कि हरियाणा पुलिस कस्बे के एक सर्राफा व्यापारी को अपने साथ लेकर गई है।
चोरी का सामान खरीदने में कुख्यात हो चला है कैराना का सर्राफा बाजार
हरियाणा पुलिस द्वारा सर्राफा व्यापारी को उठाकर अपने साथ ले जाने का यह पहला मामला नही है। इससे पूर्व भी हरियाणा के अलग-अलग जिलों से सीआईए की टीम ने सर्राफा व्यापारियों के यहां दबिश डाली है। हालांकि ज्यादातर मामले यहीं पर रफा-दफा होते रहे है, लेकिन इस बार पुलिस टीम चोरी का माल खरीदने के आरोप में सर्राफ को उठाकर अपने साथ ले गई है। Kairana News
कस्बे के कई सर्राफा व्यापारी चुपचाप चोरी का सोना-चांदी सस्ते दामों में खरीदकर भारी मुनाफा कमाते रहे है। कैराना का सर्राफा बाजार चोरी का सामान खरीदने में कुख्यात हो चला है। आपराधिक तत्व हरियाणा व अन्य राज्यों से चोरी अथवा लूटपाट करके लाए गए सोने-चांदी के सामान को कैराना के सर्राफा बाजार में आसानी से खफा देते है। अधिकतर मामलों में बाहर से आने वाली पुलिस व्यापारियों विरोध के भय के चलते सर्राफा बाजार में छापेमारी से कतराती रहती है।
यह भी पढ़ें:– Kairana Road Accident: ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर स्कूटी सवार महिला की मौत, दो घायल