राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष को तृतीय मेवाड़ गौरव सम्मान

Jaipur News
Jaipur News: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष को तृतीय मेवाड़ गौरव सम्मान

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। Jaipur News: राष्ट्रीय सेविका समिति की प्रमुख कार्यवाहिका अन्नदानम सीतागायत्री ने कहा कि राष्ट्र की भावी पीढ़ी को राष्ट्र जागरण, सांस्कृतिक और भारतीय जीवन मूल्यों और परिवार व्यवस्था की मूल भावनाओं से अवगत कराना समय की मांग है क्योंकि पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव से भारतीय सनातन संस्कृति से युवा पीढ़ी का दूर होना चिंताजनक है। सशक्त परिवार की दिशा में भारतीय जीवन मूल्यों से युवा पीढ़ी को संस्कारित करना जागृत परिवार के मुखिया का महत्वपूर्ण दायित्व है। ये विचार उन्होंने जन चेतना मंच, राजस्थान द्वारा जयपुर के हरिश्चंद्र तोतुका सभा भवन में आयोजित मेवाड़ गौरव श्री सुंदर सिंह भंडारी स्मृति व्याख्यान माला में जागृत परिवार ही सशक्त राष्ट्र का आधार विषय पर मुख्य वक्ता के नाते अपने उद्बोधन में कहीं। Jaipur News

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा की परिवार को जागृत रखने के लिए प्रत्येक माता को जीजामाता बनना होगा। स्वर्गीय सुंदर सिंह भंडारी के जीवन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि समर्पित कार्यकर्ता किसी भी संगठन की पूंजी होता है एवं स्वर्गीय भंडारी ने कार्यकर्ताओं को आत्मीय प्रेम देकर उन्हें जोड़ते हुए वैचारिक संगठन को विराट स्वरूप प्रदान करने के लिए अपने संपूर्ण जीवन को समर्पित कर दिया। इसी कारण आज भंडारी किसी भी संगठन के लिए आदर्श कार्यकर्ता के नाते एक अनूठा उदाहरण है। Jaipur News

देवनानी को जन चेतना मंच राजस्थान के द्वारा स्वर्गीय भंडारी एवं एवं श्री कटारिया के पश्चात तीसरा मेवाड़ गौरव सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य शंकरलाल, विशिष्ट अतिथि संघ के वरिष्ठ प्रचारक कैलाशचंद्र, राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष जसवीर सिंह थे। Jaipur News

कार्यक्रम की प्रस्तावना मंच संरक्षक डॉ आईएम सेठिया ने रखी। मंच के प्रांतीय अध्यक्ष हेमंत कुमार शर्मा ने मंच की गतिविधियों से अवगत करवाया। कार्यक्रम का संचालन वंदना वजीरानी एवं एडवोकेट राजेश मुथा ने किया। मंच के प्रांतीय महामंत्री श्रीकांत शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में आयोजन समिति सदस्य विमल रांका, डॉ विवेक अग्रवाल, लक्ष्मण मूलचंदानी एडवोकेट भंवर लाल अहीर, उमेंद्र दाधीच, संजय पालनिटकर, हरीश त्रिपाठी एडवोकेट, सीएस जैन, एमएल शर्मा, निर्मल कुमार जैन, डीएस भंडारी, मनीष मालीवाल, दिनेश खंडेलवाल, देवी सिंह राव, नंदकिशोर पारीक, नारायण लाल पटवा, विमला सेठिया, दिनेश खत्री, अभिषेक टेलर, कैलाश नायक, डॉ सीमा दाधीच आदि ने अतिथियों का ऊपरना पहनाकर और स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया।

यह भी पढ़ें:– Weather Update: भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी