Weather Update: भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी

Weather Update
Weather Update: भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Weather Update: उत्तर भारत सहित देश के विभिन्न इलाकों में दो दिनों तक आंधी के साथ बारिश आने के बाद एक बार फिर राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश व पंजाब में मौसम शुष्क रहा। उत्तरभारत में सर्वाधिक अधिकतम तापमान राजस्थान के कोटा में 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हरियाणा के हिसार में अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में हिसार एकमात्र ऐसा रहा उसमें हीट वेव चली। राजस्थान राज्य में मौसम शुष्क रहा व कुछ स्थानों पर उष्ण लहर तथा कुछ स्थानों पर गर्म रात्रि दर्ज की गई।

सर्वाधिक न्यूनतम तापमान कोटा में 29.1 डिग्री सेल्सियस रहा। भारत मौसम विभाग के केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली से जारी हुए मौसम बुलेटिन में आगामी दिनों के दौरान हरियाणा,राजस्थान,दिल्ली उत्तर प्रदेश व पंजाब में अधिकतम पर बढ़ने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा 21 अप्रैल से जम्मू और कश्मीर सहित पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में वर्षा गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। 21-23 अप्रैल के दौरान विदर्भ में गर्म हवाएं चलने की संभावना है। इसी प्रकार 22-24 अप्रैल के दौरान दक्षिण उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश,23 और 24 अप्रैल राजस्थान, दक्षिण हरियाणा में लू की स्थिति बनी रहेगी।

तेज हवाओं से रही बिजली गुल | Weather Update

पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक तेज हवा का दौर रहा। तेज हवा के कारण गर्मी के मौसम में लोगों की तब ज्यादा परेशानी बढ़ गई, जब बिजली गुल रही। ध्यान रहे कि गेहूँ की कटाई का कार्य चलने के कारण हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में सुबह 7:30 बजे से लेकर देर सारे 6:30 बजे तक बिजली का घोषित कट रहता है। इसके बाद भी तेज हवा के कारण देर रात्रि तक बिजली की सप्लाई शुरू नहीं हो सकी।

जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान,मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार, पूर्वोत्तर भारत, केरल और माहे, तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकल, आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर आंधी/तेज हवाओं के साथ तूफान आया। दो दिनों के दौरान आंधी की कोई संभावना नहीं है।

यह भी पढ़ें:– Haryana: हरियाणा के इस गांव की हो गई बल्ले-बल्ले, सीएम सैनी ने कर दिए बड़े ऐलान