अब आसपास के लोगों को मिल सकेगी अच्छी चिकित्सा सुविधा: राजेश कुमार

Ghaziabad News
Ghaziabad News: अब आसपास के लोगों को मिल सकेगी अच्छी चिकित्सा सुविधा: राजेश कुमार

वेव सिटी में शुरू हुआ हेल्थ केयर क्लिनिक, डीसीपी सिटी ने किया उद्द्घाटन

  • बेहतर और समय से चिकित्सा उपलब्ध होगी :डॉ अनिल तोमर

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: नेशनल हाइवे -9 स्थित वेव सिटी के सेक्टर -5 ग्रीन वुड़ एंकलेव में हेल्थ केयर क्लिनिक शुरू किया गया है। जिसका उदघाटन डीसीपी सिटी जोन राजेश कुमार और आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर अनिल तोमर ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने कहा कि इस क्लिनिक में सर्जरी और गायनी का विशेष प्रबंध है। और टाउनशिप के लोगों को बेहतर और समय से चिकित्सा उपलब्ध हो सकेगी। Ghaziabad News

डीसीपी राजेश कुमार ने कहा कि अब आसपास के लोगों को मिल सकेगी चिकित्सा सुविधा और इसका समय से लाभ उठा सकेंगे। एमरजेंसी में दूर इलाज के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा। उद्घाटन अवसर पर क्लिनिक के संचालक डॉक्टर प्रखर गर्ग, डॉक्टर नीलम गुप्ता गर्ग, डॉक्टर नलिनी गर्ग, पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी के के त्यागी, प्रसून मालवीय, कुमार वैभव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। डॉक्टर पंकज गर्ग ने अतिथियों का स्वागत किया। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– खो-खो प्रतियोगिता के बालक वर्ग में गंगा सदन और बालिका वर्ग में यमुना सदन ने लहराया परचम