गरीबों की जान ले रहा बिल्डरों का लालच, दिल्ली सरकार लाएगी सख्त कानून
Delhi Mustafabad Accident: नई दिल्ली। दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में हाल ही में हुई इमारत गिरने की दर्दनाक घटना, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई, ने पूरे क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। इस हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मुस्तफाबाद क्षेत्र के विधायक एवं दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष (Mohan Singh Bisht) मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए सरकार शीघ्र ही कड़े और प्रभावी कानून लेकर आएगी। Delhi News
मीडिया से बातचीत में मोहन सिंह बिष्ट ने स्पष्ट किया कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले भी क्षेत्र में हो रहे अवैध और कमजोर निर्माणों की शिकायतें दर्ज कराई थीं, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण समय रहते कार्रवाई नहीं हो सकी।
अवैध निर्माण पर लगेगा अंकुश: मोहन सिंह बिष्ट
बिष्ट ने कहा कि छोटे-छोटे प्लॉटों पर बिना किसी तकनीकी जांच और मापदंडों का पालन किए 6 से 7 मंजिला इमारतें धड़ल्ले से बनाई जा रही हैं। यह केवल पैसे के लालच में की जा रही लापरवाही है, जिसने गरीब परिवारों को काल के गाल में धकेल दिया। विधायक ने बताया कि उन्होंने कई बार विधानसभा में यह मुद्दा उठाया कि इन इलाकों में निर्माणाधीन इमारतों की नींव बेहद कमजोर है और यह गंभीर दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रही हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और मिलीभगत के चलते 2 इंच मोटी दीवारों पर बहुमंजिला इमारतें खड़ी कर दी जाती हैं, जो बिल्डिंग सुरक्षा मानकों की खुली अनदेखी है।
मोहन सिंह बिष्ट ने यह भी कहा कि दिल्ली के घनी बस्तियों में सरकार की यह जिम्मेदारी बनती है कि गलियों में पानी, सड़क, बिजली, सीवर और यातायात की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते सरकार ने सख्ती नहीं बरती, तो इस तरह की घटनाएं आगे और अधिक भयावह रूप ले सकती हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही दिल्ली सरकार अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कानून लागू करेगी, ताकि भविष्य में कोई परिवार इस तरह के हादसे का शिकार न हो। Delhi News
Changes School Timings: स्कूलों का समय बदला, अब इतने बजे से लगा करेंगे स्कूल और इस समय होगी छुट्टी