Ellenabad: आर्थिक रूप से जरूरतमंद कर्मवीर नाथ के उपचार में फरिश्ता बने डेरा श्रद्धालु

Sirsa News
आर्थिक रूप से जरूरतमंद कर्मवीर नाथ के उपचार में फरिश्ता बने डेरा श्रद्धालु

ऐलनाबाद (सच कहूँ/शिवकुमार)। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए 167 मानवता भलाई के कार्य कर रहें हैं। इसी कड़ी में ब्लॉक ऐलनाबाद के गांव पोहड़का निवासी गुरुवक्श इन्सां ने अपने गांव के 58 वर्षीय आर्थिक रूप से जरूरतमंद कर्मवीर नाथ के आॅप्रेशन के दौरान आर्थिक सहायता कर मदद की है। डेरा श्रद्धालु के इस कार्य की समस्त ग्रामीणों व पीड़ित परिवार के सदस्यों की ओर से सराहना की जा रही है। Sirsa News

जानकारी देते हुए गुरूवक्श इन्सां ने बताया कि कर्मवीर नाथ लिवर की बीमारी से ग्रसित था। हर सप्ताह उनके लीवर में 10 से 15 लीटर पानी जमा हो जाता था, जिसको वह हर सप्ताह ऐलनाबाद के एक निजी अस्पताल से निकलवाते थे। इस बीमारी को लेकर कर्मवीर नाथ काफी समय से परेशान था। हालांकि कर्मवीर नाथ ने उपचार के लिए राजस्थान के श्रीगंगानगर व जयपुर के नामी चिकित्सकों से उपचार कराया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। एक दिन उनकी भेंट उनके ही गांव पोहडका के डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी गुरुवक्श इन्सां से हुई।

गुरुवक्श से कर्मवीर नाथ की ऐसी हालत देखी नहीं गई तो उन्होंने तुरंत दलवीर इन्सां सहित अन्य सेवादारों को साथ लिया और कर्मवीर नाथ का उपचार कराने का निर्णय लिया और कर्मवीर नाथ को पूज्य गुरु जी से गुरुमंत्र दिलवाया। इसके पश्चात डेरा श्रद्धालुओं ने कर्मवीर नाथ का हनुमानगढ़ के सरकारी चिकित्सक से पास उपचार करवाया। लिवर के आॅपरेशन के पश्चात अब उनकी हालत ठीक है। अब कर्मवीर नाथ स्वयं चलकर ऐलनाबाद स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र पोहड़का, ब्लॉक ऐलनाबाद में पहुंचता है। अब वह बारंबार ब्लॉक ऐलनाबाद की साध-संगत व पूज्य गुरु जी का आभार जता रहा है। Sirsa News

Kaithal: आग का भयानक था गुबार, सेवादार कहाँ मानने वाले थे हार!