नशे से दूर रहकर सकारात्मक ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण में लगाएं युवा: गुर्जर
छछरौली (सच कहूँ/राजेंद्र कमार)। हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आहवान पर प्रदेशभर में ड्रग्स फ्री हरियाणा के संकल्प व संदेश के साथ चल रही साइक्लोथॉन 2.0 (साइकिल यात्रा) ने शनिवार को जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश किया। यमुनानगर क्षेत्र से जगाधरी में प्रवेश करते ही यात्रा का स्वागत पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने साइकलोथान यात्रा का जगाधरी अग्रसेन चौक स्थित एंबिएंस मॉल व छछरौली पीडब्ल्यूडी रैस्ट हाऊस व गांव गनौली स्थित सरकारी विद्यालय में किया। उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी व सैंकड़ों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथ रहे। उन्होंने नशे के खिलाफ चल रही हरियाणा सरकार की साइक्लोथॉन यात्रा में नशे से मुक्ति का आह्वान करते हुए खुद भी साइकिल चलाकर नशा मुक्ति का संदेश दिया। Chhachhrauli News
पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि साइकिल यात्रा ड्रग्स के खिलाफ पावन संदेश को लेकर प्रदेश भर में पहुंच रही है। साइक्लोथॉन में की अगुवाई कर रहे उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा अपनी साइकिल के साथ लोटा और नमक लिए हुए हैं, जो कि सामाजिक संकल्प का संकेत है।
भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने युवाओं से अपने जीवन की सकारात्मक ऊर्जा पर फोकस करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेलों से ही जिले के युवा ओलंपिक तक का सफर तय कर रहे हैं और पूरे समाज को नशे आदि की आदतों से दूर रहते हुए खेलों के जरिये जीवन में कामयाब होने का संदेश दे रहे हैं। Chhachhrauli News
Kaithal: आग का भयानक था गुबार, सेवादार कहाँ मानने वाले थे हार!