पालिका के कर वृद्धि के विरोध में उतरे सभासद शगुन मित्तल

Kairana News
Kairana News: पालिका के कर वृद्धि के विरोध में उतरे सभासद शगुन मित्तल

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: नगरपालिका परिषद के वार्ड संख्या-15 से निर्वाचित सभासद एडवोकेट शगुन मित्तल ने पालिका के कर वृद्धि का विरोध किया है। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना-पत्र देकर कर वृद्धि के लिए कराए जा रहे सर्वे कार्य को नियमानुसार कराए जाने की मांग की है। Kairana News

शनिवार को नगरपालिका परिषद के वार्ड संख्या-15 से निर्वाचित सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे। जहां पर उन्होंने डीएम अरविंद चौहान को एक प्रार्थना-पत्र दिया। बताया कि नगरपालिका परिषद कैराना द्वारा स्वकर प्रणाली के तहत कस्बे में सर्वे कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पालिका द्वारा मनमाने ढंग से कर वृद्धि की कार्यवाही की जा रही है, जिससे कस्बे की गरीब जनता पर भारी आर्थिक मार पड़ने की प्रबल संभावना है। सर्वे कार्य में एक फीसदी शुल्क जमा करने के उपरांत ही मकान का नाम नए क्रेता को ट्रांसफर किया जा रहा है, जोकि नियम विरुद्ध है। सभासद ने जनहित को ध्यान में रखते हुए ही सर्वे कार्य को नियमानुसार कराए जाने की मांग की है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Gurugram: गोली मारकर हत्या करने के मामले में शूटरों सहित 8 आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार