समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी जनसमस्याएं, 35 में से पांच निस्तारित

Kairana News
Kairana News: समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी जनसमस्याएं, 35 में से पांच निस्तारित

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: डीएम अरविंद चौहान व एसपी रामसेवक गौतम ने तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर जनसमस्याएं सुनी। इस दौरान विभिन्न मामलों से सम्बंधित 35 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मात्र पांच का ही मौके पर निस्तारण हो पाया। Kairana News

शनिवार को तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार कक्ष में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता डीएम अरविन्द चौहान ने की। इस दौरान भूमि से अवैध कब्जा हटवाने, विपक्षियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर गिरफ्तार कराने, गांवों में पेयजल आपूर्ति हेतु किये जा रहे कनेक्शन कार्य को पूर्ण कराए जाने, सार्वजनिक रास्तों से अवैध कब्जा हटवाने, नए राशन कार्ड बनवाने आदि से सम्बंधित 35 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से पांच का अधिकारियों ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया। Kairana News

शेष प्रार्थना-पत्रों को शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। जिलाधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए है। इस दौरान एसपी शामली रामसेवक गौतम, मुख्य चिकित्साधिकारी अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी सत्यराम यादव, जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी अंकुर यादव, एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव, सीओ श्यामसिंह, तहसीलदार अर्जुन चौहान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैराना धर्मेन्द्र सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:– Haryana News: हरियाणा में 12 फुट चौड़ी सड़कों को 2027 तक किया जाएगा 18 फुट चौड़ा- गंगवा