धन्ना भगत जयंती पर उचाना में राज्यस्तरीय कार्यक्रम 20 अप्रैल को, मुख्यमंत्री नायब सैनी होंगे मुख्य अतिथि

Jind News
Uchana News: कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ,उचाना विधायक देवेन्द्र अत्री व अन्य

उचाना (सच कहूँ/राहुल)। Uchana News: भक्त शिरोमणि धन्ना भगत जयंती के उपलक्ष्य में 20 अप्रैल, यानि कल रविवार को उचाना में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस भव्य आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेंद्र ढुल और क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र अत्री ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों तथा कार्यक्रम से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। Jind News

विधायक अत्री ने कहा कि धन्ना भगत जी की जयंती के अवसर पर आयोजित यह राज्यस्तरीय कार्यक्रम सामाजिक एकता, भक्ति और समर्पण का प्रतीक होगा। उन्होंने संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि कार्यक्रम के सफल संचालन में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। कार्यक्रम में प्रदेशभर से श्रद्धालुओं, गणमान्य व्यक्तियों और सामाजिक संगठनों की भागीदारी अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि आयोजन को लेकर क्षेत्र में विशेष उत्साह का वातावरण देखने को मिल रहा है। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी, भाजपा नेता, और काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। Jind News

यह भी पढ़ें:– Haryana News: हरियाणा में 12 फुट चौड़ी सड़कों को 2027 तक किया जाएगा 18 फुट चौड़ा- गंगवा