Haryana News: हरियाणा में 12 फुट चौड़ी सड़कों को 2027 तक किया जाएगा 18 फुट चौड़ा- गंगवा

Kaithal News
Kaithal News: हरियाणा में 12 फुट चौड़ी सड़कों को 2027 तक किया जाएगा 18 फुट चौड़ा- गंगवा

कहा – बारिश से पहले सभी सीवरेज व नालों की साफ – सफाई सुनिश्चित करे अधिकारी

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: मीडिया से बातचीत में मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग व जनस्वास्थ्य विभाग के सर्कल के सभी अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए हैं कि लोक निर्माण विभाग 15 जून तक डीएलपी अवधि के तहत आने वाली 13 हजार 300 किलोमीटर की पूरे प्रदेश की सड़कों को संबंधित निर्माण एजेंसियां दुरुस्त करें। अगर कोई एजेंसी निर्धारित अवधि तक कार्रवाई नही करती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें। यदि लापरवाही मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। 2027 तक प्रदेश की सभी 12 फुट चौड़ी सड़कों को 18 फुट चौड़ा किया जाएगा। Kaithal News

मुख्यमंत्री को विश्वास दिलवाया है कि पूरे प्रदेश में छह हजार 300 किलोमीटर की खराब हालत की सड़कों को दुरुस्त कर दिया जाएगा। इन सड़कों के एस्टीमेट बन गए हैं। इनकी प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही उनका टेंडर करवाया जाएगा। शेष सड़कों पर काम चल रहे हैं। इस समय पूरे प्रदेश में छह हजार किलोमीटर सड़कों पर कार्य चल रहे हैं। लगभग साढ़े पांच हजार किलोमीटर सड़कें ठीक हैं। जहां सड़कों की मुरम्मत की आवश्यकता है, उसे ठीक किया जाएगा।

प्रदेश के लोगों ने जिस विश्वास के साथ भाजपा की सरकार बनाई है, लोगों को प्रदेश में अच्छी सड़कें दी जाएंगी। बढि़या इंफ्रास्ट्रख्र देने के लिए यह बैठक ली है। आज हरियाणा में डबल इंजन की सरकार है। हमारे हाईवे की तर्ज पर लोक निर्माण विभाग की सड़कें दुरुस्त रखी जाएंगी। उन्होंने कहा कि जो भी सड़कें किसी एजेंसी द्वारा बनाने के बाद जितनी अवधि तक उन्हें उस एजेंसी द्वारा ठीक रखा जाना है, डीएलपी के तहत आने वाली ऐसी 1950 किलोमीटर लंबी सड़कों की मुरम्मत सुनिश्चित करवाई जाए। इसके अलावा उन्होंने उन सड़कों की भी जानकारी ली, जिनमें काम चल रहा है या फिर टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Texas: अमेरिका में भारतीय छात्रा दीप्ति को कार ने रौंदा, हुई दुखद मौत