
गुरदेव कौर इन्सां बनी भगता भाईका की 6वीं शरीरदानी
भगता भाईका (सच कहूँ/सिकंदर सिंह जंडू)। Bhagta Bhai Ka News: डेरा सच्चा सौदा, जो सदैव ही मानवता भलाई के लिए समर्पित रहा है। इसी कड़ी के तहत ब्लॉक राजगढ़ सलाबतपुरा के भगता भाईका, निवासी गुरदेव कौर इन्सां (78) पत्नी बिक्कर सिंह ने भगता भाईका के 6वें शरीरदानी व नेत्रदानी होने का गौरव हासिल किया है। उनके मरणोपरांत उनके परिजनों ने उनकी अंतिम इच्छा को पूरा करते उनके पार्थिव शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए दान कर दिया। जानकारी के अनुसार गुरदेव कौर इन्सां ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए जीते जी मरणोपरांत शरीरदान करने का प्रण लिया हुआ था। Body Donation
उनके द्वारा लिए गए इस प्रण को पूरा करते उनके परिजनों ने उनके पार्थिव शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए दान कर दिया। उनके पार्थिव शरीर को मेरठ के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सैंटर को दान किया गया। इससे पहले उनकी आंखें भी दान की गई जो कि दो अंंधेरी जिंदगियों को रोशन करेंगी। 85 मैंबर परमजीत कौर इन्सां ने कहा कि शरीरदानी गुरदेव कौर इन्सां डेरा सच्चा सौदा की अथक सेवादार थीं और हमेशा मानवता भलाई कार्यों में आगे रहती थीं और उनका पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा के साथ जुड़ा हुआ है और निरंतर मानवता भलाई के कार्यों में भाग ले रहा है। Body Donation
इस मौके मृतक के निवास स्थान से परिजनों, रिश्तेदारों, क्षेत्रवासियों, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों व बड़ी संख्या में साध-संगत ने ‘शरीरदानी गुरदेव कौर इन्सां अमर रहे, शरीरदान महादान’ के नारे लगाते काफिले के रूप में अंतिम विदाई दी। इस मौके 85 मैंबर जतिन्द्र वीर जिंमी इन्सां, शरीरदानी माता के बेटे प्रेमी सेवक छिन्दरपाल इन्सां, गुरबचन सिंह इन्सां, इन्दरजीत, 15 मैंबर कृष्ण वर्मा, सुरजीत सिंह, जगजीत चन्द, राज कुमार, नीलम इन्सां, सुमन इन्सां, अमरजीत सिंह इन्सां, गुरजंट सिंह इन्सां, सविता इन्सां व साध-संगत उपस्थित थी।
यह भी पढ़ें:– Delhi Weather Update: भीषण गर्मी में खिला दिल्ली का दिल! आंधी-बारिश ने लगाया गर्मी पर ब्रेक