Delhi Weather Update: भीषण गर्मी में खिला दिल्ली का दिल! आंधी-बारिश ने लगाया गर्मी पर ब्रेक

Delhi Weather Update
Delhi Weather Update: भीषण गर्मी में खिला दिल्ली का दिल! आंधी-बारिश ने लगाया गर्मी पर ब्रेक

Delhi Rains: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार की शाम मौसम ने अचानक अपना रंग बदला। दिनभर की झुलसाती धूप और तेज गर्म हवाओं के बाद जब आसमान पर बादलों ने डेरा डाला और ठंडी हवा के झोंकों के साथ फुहारें बरसीं, तो लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली। Delhi Weather Update

दिल्ली के अनेक इलाकों जैसे नोएडा, फरीदाबाद, शाहदरा, राजौरी गार्डन, करावल नगर, आईटीओ, दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर और लाल किला के आसपास बारिश की हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। इसके साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे उमस भरी गर्मी से परेशान दिल्लीवासियों ने चैन की सांस ली। दिन के समय राजधानी का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था। लोदी रोड, पालम, आया नगर और फरीदाबाद जैसे क्षेत्रों में भी गर्म हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी थीं। मौसम विभाग ने पहले से ही इस मौसम परिवर्तन की आशंका जताई थी और आंधी तथा बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया था।

दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं और आंशिक वर्षा की संभावना

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, शनिवार यानी 19 अप्रैल को भी दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं और आंशिक वर्षा की संभावना बनी हुई है। अनुमान है कि हवाओं की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुँच सकती है, जिससे दिन के तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद है। हालांकि दिन के समय धूप की तपिश बनी रहेगी, लेकिन शाम के समय मौसम एक बार फिर से राहत भरा रुख अख्तियार कर सकता है। इससे पहले 17 अप्रैल को भी दिल्ली-एनसीआर में फुहारों ने मौसम को कुछ पल के लिए ठंडक प्रदान की थी।

आगामी दिनों के मौसम का पूर्वानुमान यह बताता है कि अगले सप्ताह अधिकतम तापमान 30 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि नमी का स्तर संतुलित रहेगा, जिससे गर्मी का अहसास कुछ हद तक कम हो सकता है। दिल्लीवासियों के लिए इस मौसम ने थोड़ी राहत भरी सांस दी है। हल्की बारिश और तेज हवाओं के चलते आने वाले कुछ दिन भी मौसम सुहावना बना रह सकता है। Delhi Weather Update

Delhi Building Collapsed: दिल्ली का दिल दहला देने वाला हादसा, बचाने पहुंचे शाह सतनाम जी ग्रीन एस कमे…