Arvind Kejriwal’s Daughter Harshita’s Wedding: अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता के पति और अरविंद केजरीवाल के दामाद बनें ये शख्स

Arvind Kejriwal News
Arvind Kejriwal's Daughter Harshita's Wedding: अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता के पति और अरविंद केजरीवाल के दामाद बनें ये शख्स

Arvind Kejriwal’s Daughter Harshita’s Wedding: नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के परिवार में इन दिनों खुशियों का माहौल है। उनकी बेटी हर्षिता केजरीवाल ने शुक्रवार को संभव जैन (Sambhav Jain ) के साथ सात फेरे लेकर अपने नए जीवन की शुरुआत की। Arvind Kejriwal News

Mustafabad Building Collapsed: दिल्ली में दिल दहला देने वाला दुर्घटना! मुस्तफाबाद में चार मंजिला इमा…

‘आप’ नेताओं ने दी बधाई | Arvind Kejriwal News

इस खास मौके पर परिवार के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी नवविवाहित जोड़े को ढेरों शुभकामनाएं दीं। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक गोपाल राय ने अपने संदेश में कहा, “वर और वधू को हम सबकी ओर से नई जिंदगी की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि यह रिश्ता सदा प्रेम और विश्वास से परिपूर्ण रहे।” वहीं, पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी इस खुशी के अवसर पर आशीर्वाद स्वरूप कहा, “आज का दिन बेहद सुखद है। हर्षिता और संभव जीवन के नए सफर पर निकल चुके हैं। हम सभी उनके उज्ज्वल और आनंदमय भविष्य की कामना करते हैं।”

Delhi: दिल्ली के अवैध ढाबों और तंदूरों को लेकर एक्शन में आए मनजिंदर सिंह सिरसा, तुरंत सील करने के दिए आदेश

इसके अतिरिक्त, पार्टी के युवा नेता और सांसद राघव चड्ढा ने भी सोशल मीडिया पर नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। जानकारी के अनुसार, शादी समारोह से पूर्व गुरुवार को संगीत की महफिल सजी थी, जिसमें परिजनों के साथ पार्टी के करीबी नेता भी शामिल हुए। वहीं, नवदम्पति के लिए विशेष स्वागत समारोह 20 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश के राजनीतिक, सामाजिक और कारोबारी जगत की कई हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन, दोनों ही आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र हैं। पढ़ाई पूरी करने के बाद दोनों ने एक साथ मिलकर स्टार्टअप की शुरुआत भी की थी। अब यह जोड़ा अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन की नई यात्रा पर कदम रख चुका है। Arvind Kejriwal News

Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली के निजी स्कूलों की फीस वृद्धि पर सीएम रेखा गुप्ता की बड़ी कार्रवाई