Mustafabad Building Collapsed: दिल्ली में दिल दहला देने वाला दुर्घटना! मुस्तफाबाद में चार मंजिला इमारत ढही

Delhi News
Mustafabad Building Collapsed: दिल्ली में दिल दहला देने वाला दुर्घटना! मुस्तफाबाद में चार मंजिला इमारत ढही

चार की दर्दनाक मौत, बचाव कार्य जारी

Mustafabad Building Collapsed: नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा घटित हुआ। तड़के करीब तीन बजे एक चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई। इस हादसे में अब तक चार लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि कई अन्य के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त संदीप लांबा ने बताया कि अब तक 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, दुर्भाग्यवश इनमें से चार लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी। Delhi News

हादसे के वक्त इमारत के भीतर लगभग 20 से 25 लोग मौजूद

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त इमारत के भीतर लगभग 20 से 25 लोग मौजूद थे। अब तक आठ घायलों को तत्काल उपचार के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मलबे में फंसे अन्य लोगों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी है। डिवीजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने जानकारी दी कि अग्निशमन विभाग को सुबह 2:50 बजे कॉल प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुँचने पर पाया गया कि इमारत पूरी तरह से जमींदोज हो चुकी थी और कई लोग मलबे के नीचे दबे हुए थे। एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमें राहत अभियान में जुटी हुई हैं।

हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन बीते शुक्रवार रात राजधानी में मौसम का मिज़ाज अचानक बदला था। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार शनिवार को आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। वहीं, शाम तक हल्की बारिश, गरज के साथ छींटे और तेज हवाओं की संभावना है, जिसकी गति 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुँच सकती है। फिलहाल इलाके में भय और आशंका का माहौल बना हुआ है। प्रशासन द्वारा राहत-बचाव अभियान तेज़ी से जारी है और हादसे के कारणों की जाँच भी शुरू कर दी गई है। Delhi News

Delhi: दिल्ली के अवैध ढाबों और तंदूरों को लेकर एक्शन में आए मनजिंदर सिंह सिरसा, तुरंत सील करने के दि…