3-in-1 MSG Bhandara: देश-दुनिया में मनाया थ्री इन वन एमएसजी भंडारा

3-in-1 MSG Bhandara
3-in-1 MSG Bhandara: देश-दुनिया में मनाया थ्री इन वन एमएसजी भंडारा

भीषण गर्मी के बावजूद भारी तादाद में उमड़ी साध-संगत

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। 3-in-1 MSG Bhandara: डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने शुक्रवार को हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार सहित देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ विदेशों में थ्री इन वन एमएसजी भंडारा धूमधाम से मनाया। फसली सीजन और भीषण गर्मी के बावजूद विभिन्न राज्यों में स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्रों में भारी संख्या में साध-संगत पहुंची।

इस अवसर पर ‘आॅनलाइन गुरुकुल’ के माध्यम से पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों को साध-संगत ने श्रद्धा भाव से एकाग्रचित होकर श्रवण किया। इस दौरान पूज्य गुरु जी ने आॅनलाइन माध्यम से विभिन्न स्थानों पर लोगों को नशे, मांसाहार जैसी सामाजिक बुराईयों त्यागने का प्रण करवाया। इसके साथ ही पूज्य गुरु जी के साथ साध-संगत ने गर्मी के मद्देनजर गरीब बस्तियों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए वॉटर फिल्टर लगवाने का भी संकल्प लिया। 3-in-1 MSG Bhandara

सुबह 10 बजे पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ के साथ पावन थ्री इन वन एमएसजी भंडारे का आगाज हुआ। इसके पश्चात कविराजों ने विभिन्न भक्तिमय भजनों के माध्यम से सच्चे दाता रहबर की महिमा का गुणगान किया। तत्पश्चात शाह सतनाम शाह मस्ताना जी धाम डेरा सच्चा सौदा, सरसा से पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने ‘आॅनलाइन गुरुकुल’ के माध्मय से अपने पावन वचनों से लाभान्वित किया।

वर्णनीय है कि डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज ने 18 अप्रैल 1960 को चोला बदलकर अपने आपको पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के युवा स्वरूप में प्रकट किया। इसी दिन के उपलक्ष्य में ये भंडारा मनाया जा रहा है। पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज अब पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां (एमएसजी) के रूप में लोगों के नशे और बुराइयां छुड़वाकर मानवता भलाई कार्यों के लिए
प्रेरित करके उनके जीवन को खुशियों से महका रहे हैं। 3-in-1 MSG Bhandara

यह भी पढ़ें:– Heart Check Up Camp: 666 लोगों ने हृदय जांच रोग व निवारण शिविर का उठाया लाभ