Heart Check Up Camp: 666 लोगों ने हृदय जांच रोग व निवारण शिविर का उठाया लाभ

Heart Check Up Camp
Heart Check Up Camp: 666 लोगों ने हृदय जांच रोग व निवारण शिविर का उठाया लाभ

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने किया कैंप का शुभारंभ

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Heart Check Up Camp: शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में शुक्रवार को पावन थ्री इन वन एमएसजी भंडारे के अवसर पर हृदय रोग चैकअप व निवारण शिविर लगाया गया। शिविर में 666 मरीजों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया। कैंप का शुभारंभ पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने अपने पावन कर कमलों से किया। पूज्य गुरुजी ने कैंप में सेवाएं दे रहे चिकित्सकों व स्टॉफ को अपने पावन आशीर्वाद से लाभांवित किया। कैंप में 311 पुरुषों व 355 महिलाओं की जांच की गई।

50 लोगों की इको की गई, जिसमें 20 महिलाएं व 30 पुरुष शामिल थे। इसके अलावा 149 लोगों की ईसीजी की गई, जिसमें 118 पुरुष व 31 महिलाएं शामिल थी। कैंप के दौरान चिकित्सकों की ओर से मरीजों की हृदय रोग संबंधी जांच के साथ-साथ लैब संबंधी, इको व ईसीजी जांच भी नि:शुल्क की गई। इसके अलावा मरीजों को दवाइयां भी फ्री में दी गई।

शिविर में इन चिकित्सकों ने दी सेवाएं

शिविर में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी होस्पिटल्स के कार्डियोलॉजी विशेषज्ञ डा. अवतार सिंह कलेर (एम.डी. डी. एम. कार्डियोलॉजी), डॉ. समीर बहल (एम.डी. कार्डियक फिजिशियन), डॉ. सुनील सागर (एम.सी.एच. हार्ट सर्जन) व डॉ. पंकज कंसोटिया (एम.डी. कार्डियक फिजिशियन) की ओर से मरीजों का चेकअप कर उन्हें सही परामर्श दिया गया। इसके अलावा कैंप में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के आरएमओ डॉ. गौरव अग्रवाल, डॉ. पुनीत महेश्वरी, डॉ. मीनाक्षी सहित अन्य चिकित्सकों व पेरामेडिकल स्टाफ के सदस्यों तथा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों ने सराहनीय सेवा दी। चिकित्सकों की ओर से मरीजों को हृदय रोगों से बचाव संबंधी परामर्श भी दिया गया।

यह भी पढ़ें:– Toll Free Number: साधारण बैठक में उठी मांग के बाद नप ने जारी किया सफाई का टोल फ्री नंबर