Punjab Police Transfers: जिम्मेवारी न निभाने वाले 69 पुलिस कर्मियों के किए तबादले

Ludhiana News
Ludhiana News: कार्यालय पुलिस कमिशनर लुधियाना का बाहरी दृश्य। तस्वीर: सिंगला

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Punjab Police Transfers: बीती 30 मार्च को पद संभालने दौरान किए वायदे मुताबिक पुलिस कमिशनर स्वपन शर्मा ने 6 दर्जन के करीब इंस्पैक्टरों व नीचे के रैंक के पुलिस कर्मियों के तबादले कर दिए। यह पुलिस कर्मचारी पिछले तीन सालों के अधिक समय से एक ही जगह पर तैनात थे। सीपी शर्मा ने इस फेरबदल को तुरंत प्रभावशाली करार दिया। उन्होंने कहा कि इन तबादलों का उद्देश्य कर्मियों को पुन: सृजन करना, सार्वजनिक शिरकत बढ़ाना व कार्यशील संतुष्टि को दूर करना है, जिसके तहत इंस्पैक्टरों से लेकर नीचे के रैंकों तक के 69 पुलिस कर्मियों के काम करने के स्थान बदले गए हैं। Ludhiana News

उन्होंने कहा कि पुलिस स्टेशनों, ट्रैफिक प्रबंधन व विशेष सैलों सहित विभिन्न इकाईयों को कवर करते हैं। उन्होंने कहा कि यह फैसला सीनियर अधिकारियों द्वारा प्रदर्शन का मुल्यांकन करने के बाद लिया गया है। उन्होंंने कहा कि यह उन लोगों के लिए नियमित तौर पर किया जाएगा, जो अपने फर्ज व जिम्मेवारी को पूरी तरह नहीं निभाते। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि किसी भी तरह की लापरवाही को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने दोहराया कि लुधियाना पुलिस कानून के राज को कायम रखने, अपराध को खत्म करने व भाईचारे से विश्वास बढ़ाने के लिए समर्पित है। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– Toll Free Number: साधारण बैठक में उठी मांग के बाद नप ने जारी किया सफाई का टोल फ्री नंबर