Body Donation: 87 वर्षीय लाजवंती इन्सां का मरणोपरांत देहदान व नेत्रदान

Body Donation
Body Donation: 87 वर्षीय लाजवंती इन्सां का मरणोपरांत देहदान व नेत्रदान

आदेश मेडिकल कॉलेज एंड होस्पिटल अंबाला में दान की मृत देह

  • साध-संगत व स्वजन ने पुष्पवर्षा कर दी सचखंडवासी को अंतिम श्रद्धांजलि

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Body Donation: सच कहूँ नोएडा यूनिट प्रभारी अनिल चावला इन्सां एवं बीएसएनएल सरसा के एजीएम पवन चावला इन्सां के 87 वर्षीय माता लाजवंती इन्सां वीरवार को अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजे। उनके मरणोपरांत पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए उनके स्वजन की ओर से शुक्रवार दोपहर बाद ‘अमर सेवा मुहिम’ के तहत उनका देहदान व ज्योति दान मुहिम के तहत नेत्रदान किए गए। उनके मृत शरीर को अंबाला स्थित आदेश मेडिकल कॉलेज एंड होस्पिटल में दान की गई। जबकि उनके नेत्र शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य माता करतार कौर जी इंटरनेशनल आई बैंक में दान की गई। Body Donation

इस अवसर पर सचखंडवासी को श्रद्धांजलि देने के लिए ब्लॉक कल्याण नगर, शाह सतनाम जी नगर सहित आस-पास के ब्लॉकों से काफी संख्या में साध-संगत, उनके संगे संबंधी व रिश्तेदार मौजूद रहे। इससे पूर्व सचखंडवासी के आवास ब्लॉक कल्याण नगर के प्रीत नगर गली नंबर 12 में अरदास का शब्द बोला गया तथा इसके पश्चात मृत शरीर को फूलो से सजी एंबुलेंस में रखा गया। इस दौरान उपस्थित साध-संगत, स्वजन व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों की ओर से शाह मस्ताना जी-शाह सतनाम जी धाम डेरा सच्चा सौदा सरसा तक उनकी अंतिम विदाई यात्रा निकाली गई।

जिसमें उपस्थितजनों की ओर से जब तक सूरज चांद रहेगा, लाजवंती इन्सां तेरा नाम रहेगा, शरीरदानी लाजवंती इन्सां अमर रहे, अमर रहे के गगनभेदी नारों से आसमान गुंजायमान किया तथा पुष्प वर्षा कर सचखंडवासी को अंतिम श्रद्धांजलि दी। बाद में ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का इलाही नारा बोलकर एंबुलेंस को मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर भारतीय संचार निगम लिमिटेड के अधिकारी, कर्मचारी, सच कहूँ प्रबंधन सदस्य सहित आस-पास के ब्लॉकों की साध-संगत व शहर के गणमान्यजन मौजूद रहे। Body Donation

बेटी व पुत्रवधुओं ने दिया अर्थी को कंधा | Body Donation

देहदानी व नेत्रदानी लाजवंती इन्सां की अंतिम विदाई के समय डेरा सच्चा सौदा की बेटा-बेटी एक समान शिक्षा की बानगी देखने को मिली। जहां सचखंडवासी की बेटी शशी बाला इन्सां, पुत्रवधू अनिता इन्सां, सुनीता इन्सां, बिमला इन्सां, बंती देवी, पुत्र अनिल चावला इन्सां, पवन चावला इन्सां, सुरेश चावला व सुरेंद्र चावला सहित अन्य स्वजन की ओर से उनकी अर्थी को कंधा दिया गया।

शहर के वार्ड नंबर 12 के पार्षद दीपक बंसल ने कहा कि सचखंडवासी लाजवंती इन्सां का परिवार लंबे समय से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ है। सचखंडवासी के मरणोपरांत परिजनों की ओर से उनका देहदान व नेत्रदान कर इंसानियत की मिसाल पेश की गई है। उनके नेत्रदान से जहां दो अंधेरी जिंदगी रोशन होगी, वहीं देहदान से विभिन्न बीमारियों की रोकथाम को बल मिलेगा।

यह भी पढ़ें:– एसडीएम ने किया पीएचसी का औचक निरीक्षण, डाक्टर समेत चार कर्मचारी मिले ड्यूटी से नदारद