अगर आपके वार्ड में नहीं सफाई तो घुमाओं टोल फ्री नंबर 18001801458
- शिकायत मिलने के तीन घंटे बाद नहीं हुई सफाई तो एजेंसी पर लगेगा दो हजार रुपये प्रति लोकेशन जुर्माना
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Toll Free Number for Cleaning: नगर परिषद की पहली साधारण बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था को मुद्दा काफी गरमाया था तथा पार्षदों ने सफाई व्यवस्था को लेकर एजेंसी का टोल फ्री नंबर जारी करने की मांग उठाई थी। पार्षद रमेश मेहता ने भी यह मांग की थी। नगर परिषद के अधिकारियों ने पार्षदों की मांग को देखते हुए सड़कों की सफाई करने वाली एजेंसी डिंग मैनपॉवर से उनका टोल फ्री नंबर जारी करवा दिया है। इस टोल नंबर पर सड़कों पर सफाई की शिकायतों को 3 घंटे के अंदर निपटान करने की जिम्मेदारी एजेंसी की होगी। Sirsa News
3 घंटें में सफाई नहीं होती है तो शहरवासी नगर परिषद की सफाई शाखा में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। ऐसे में प्रति लोकेशन 2000 रुपये का जुर्माना एजेंसी को लगाया जाएगा। इस नंबर पर सुबह 9 से पांच बजे तक ही शहरवासी शिकायत कर पाएंगे। पांच बजे के बाद नगर परिषद के अधिकारियों को सूचित करना होगा। डिंग मैनपॉवर एजेंसी को आदेश जारी किया कि वह अपना टोल फ्री नंबर जारी करें। इसके बाद एजेंसी ने टोल फ्री नंबर 1800 180 1458 जारी किया है।
हर लोकेशन पर लगेगा जुर्माना | Sirsa News
अधिकारियों के अनुसार सड़कों की सफाई के दौरान लापरवाही बरतने पर एजेंसी को प्रति लोकेशन के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा। चाहे एक दिन में 20 लोकेशन उनके पास आएगी तो 20 लोकेशन पर प्रति लोकेशन 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाने का प्रावधान है। ऐसे में शहर के नागरिक जागरूक रहे है और यदि सफाई नहीं हो रही है तो पहले टोल फ्री नंबर पर शिकायत दें। टोल फ्री पर कार्रवाई नहीं होती है, नगर परिषद के एसआई और सीएसआई को शिकायत दर्ज करवाए। ताकि वह अपनी जुमार्ना कार्रवाई अमल में ला सके।
रोड स्पीपिंग करने वाली एजेंसी ने अपना टोल फ्री नंबर जारी किया है। लोगों से अपील है कि सफाई न होने पर एजेंसी के नंबर पर शिकायत जरूर दर्ज करवाए। यदि वहां पर समाधान नहीं होता है, नगर परिषद कार्यालय में अधिकारियों को शिकायत दें। जुमार्ना कार्यवाही एजेंसी के खिलाफ अमल में लाई जाएगी।
– जयवीर सिंह, सीएसआई नगर परिषद
यह भी पढ़ें:– Right to Service Act: राइट टू सर्विस एक्ट के तहत नायब तहसीलदार पर लगाया जुर्माना