Narwana: झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर फिरौती वसूलने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Jind News
Narwana News: जानकारी देते हुए डीएसपी अमित भाटिया

मुख्य साजिशकर्ता समेत पांच आरोपी गिरफ्तार, 19 लाख रुपये बरामद

नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। Narwana News: नरवाना सीआईए स्टाफ पुलिस ने हनीट्रैप के जरिए फिरौती वसूलने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में व डीएसपी नरवाना अमित कुमार के मार्गदर्शन में सीआईए इंचार्ज उप-निरीक्षक सुखदेव सिंह की टीम ने गिरोह के मास्टरमाइंड सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फिरौती राशि 19 लाख रुपये और वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली है। जानकारी देते हुए डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि पीड़ित अनूप कुमार, निवासी बडनपुर ने 16 अप्रैल को थाना शहर नरवाना में शिकायत दी थी कि वह 15 अप्रैल को रीना नामक महिला के साथ बाइक पर बेलरखां गांव से नरवाना आ रहा था। Jind News

तभी नरवाना रेलवे ओवरब्रिज पर एक आई-10 कार ने उनकी बाइक को रोक लिया। कार में बैठे लोगों ने उसे और रीना को जबरन गाड़ी में बैठा लिया और बेलरखां के पास रीना को उतारकर अनूप को अगवा कर लिया। अनूप को अम्बरसर की बड़ी नहर के पास ले जाकर मारपीट की गई और कार में मौजूद एक महिला ने खुद को महिला एसएचओ बताकर उसे रेप केस में फंसाने की धमकी दी। आरोपियों ने उसे छोड़ने के बदले 20 लाख रुपये मांगे। डरे सहमे अनूप ने अपने आढ़ती के माध्यम से 19 लाख रुपये अपने खाते में मंगवाकर एसबीआई बैंक नरवाना से निकाले और आरोपियों को सौंप दिए। आरोपियों ने उसे अपोलो चौक पर उतार दिया और फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष टीम का गठन किया। सीआईए नरवाना टीम ने तत्परता दिखाते हुए घटना स्थल का निरीक्षण किया और आरोपियों के खिलाफ अहम सबूत जुटाए। Jind News

छापेमारी के बाद सभी आरोपी गिरफ्तार किए गए और पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया ्र्रपकड़े गए आरोपियों की पहचान सुखविंदर उर्फ कीडू निवासी शामदो, संदीप कुमार व अनिल कुमार निवासी खरल, मंजीत ढिल्लो उर्फ पिंकी निवासी कुलाना फार्म हांसी तथा रीना निवासी दनौदा खुर्द के रूप में हुई है। मुख्य आरोपी सुखविंदर उर्फ कीडू के खिलाफ हत्या, अपहरण तथा आर्म्स एक्ट जैसी कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं। संदीप कुमार पर भी हत्या की कोशिश, मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान 3 अन्य वारदातों को भी अंजाम देने की बात स्वीकार की है। Jind News

यह भी पढ़ें:– Bhiwani: भिवानी में पांच मंजिला भवन में लगी आग