लोहारू (सच कहूँ/सांवरमल वर्मा)। Loharu News: ढिगावा मंडी में एसडीएम मनोज दलाल ने ढिगावा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पंचायत भवन में चल रहे उप स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में घोर लापरवाही सामने आई, जब डॉक्टर सहित चार कर्मचारी ड्यूटी से गायब पाए गए। एसडीएम मनोज दलाल ने बताया कि डॉक्टर रीता, डॉ राजेंद्र सिंह, पिंकी कुमारी और मनीष केंद्र पर मौजूद नहीं थे। खास बात यह रही कि डॉक्टर रीता ने बिना उपस्थित हुए ही अगले दिन की हाजरी रजिस्टर में दर्ज कर दी थी, जो अनुशासनहीनता का गंभीर मामला है। Bhiwani
एसडीएम मनोज दलाल ने सख्त रूख अपनाते हुए सभी गैर हाजिरी कर्मचारियों का एक दिन वेतन रोकने के आदेश दिए है। साथ ही विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गई है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने कर्मचारियों को चेताया कि वे समय पर अपनी ड्यूटी पर पहुंचे और आम जनता को सरकार की जल कल्याण योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ व्यवहार भी शालीन रखें। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। Bhiwani
यह भी पढ़ें:– राजकीय महाविद्यालय बी.बी. नगर में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन