संयुक्त राष्ट्र। सूडान में जारी हिंसक संघर्ष के बीच जमजम विस्थापन शिविर पर हुए हमले के बाद वहां से जान बचाकर भागे लगभग चार लाख लोगों की दुर्दशा और भी बढ़ गई है। संयुक्त राष्ट्र की मानवीय एजेंसी ने जानकारी दी कि अधिकतर विस्थापित लोगों ने जबरन दूसरे शरण शिविरों में शरण ली, लेकिन दुर्भाग्यवश वे भी बमबारी की चपेट में आ गए। Sudan News
Israel Gaza War: इज़राइली सेना का दावा, हिज़बुल्लाह के शीर्ष कमांडर को ड्रोन हमले में किया ढेर
अधिकांश लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर चुके हैं
संयुक्त राष्ट्र मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (ओसीएचए) ने चिंता जताते हुए कहा है कि जमजम शिविर तक फिलहाल कोई राहत पहुंचाना असंभव है। स्थानीय प्रशासन और राहत साझेदारों की रिपोर्ट के अनुसार, सशस्त्र समूहों द्वारा अल-फशर और इसके आसपास के इलाकों, विशेषकर अबू शौक शिविर पर लगातार गोलाबारी जारी है। इस स्थिति में वहां रह रहे निर्दोष नागरिकों का जीवन गंभीर संकट में है।
जमजम शिविर से भागे अधिकांश लोग उत्तरी दारफुर की राजधानी एल फशर और तावीला जैसे सुरक्षित समझे जाने वाले स्थानों की ओर पलायन कर चुके हैं। लेकिन ये शहर पहले से ही संघर्ष और तनाव की मार झेल रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि तमाम सुरक्षा चुनौतियों के बावजूद, मानवीय सहायता समूह तत्काल राहत पहुंचाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। तावीला में आपातकालीन भोजन के रूप में करीब 1,700 मीट्रिक टन खाद्य सामग्री वितरित की गई है। वहीं एल फशर में एक स्थानीय संगठन ने 10,000 से ज्यादा विस्थापित लोगों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए पानी के टैंकरों की व्यवस्था शुरू कर दी है। Sudan News
विश्व खाद्य टीम राहत अभियान तेज करने की दिशा में काम कर रही
US Yemen Attack: यमन में अमेरिकी हमलों से हुई भारी तबाही! ईंधन बंदरगाह पर बमबारी में 38 की मौत
इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठनों द्वारा तावीला में विस्थापितों की तत्काल ज़रूरतों और राहत के प्राथमिक उपायों को चिन्हित करने के लिए मानवीय मूल्यांकन का कार्य भी किया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने जानकारी दी कि विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) की एक टीम सूडान की राजधानी खार्तूम पहुंच चुकी है, जो स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत अभियान तेज करने की दिशा में काम कर रही है। डब्ल्यूएफपी का लक्ष्य आने वाले दिनों में लगभग दस लाख जरूरतमंदों तक खाद्य सहायता पहुंचाने का है।
इसके तहत गुरुवार को 14 ट्रकों का एक राहत काफिला, जिसमें 280 मीट्रिक टन से अधिक भोजन और पोषण सामग्री लदी थी, खार्तूम के दक्षिण में जबल अवलिया इलाके में पहुंचा। यह क्षेत्र सूडान के उन इलाकों में से एक है जहां भुखमरी और अकाल का सबसे अधिक खतरा मंडरा रहा है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, जमजम शिविर समेत सूडान के कई हिस्सों में पहले ही भुखमरी और अकाल की स्थिति घोषित हो चुकी है। संघर्ष और असुरक्षा के बीच लाखों नागरिकों का जीवन संकट में फंसा हुआ है, जिन्हें तात्कालिक सहायता की बेहद आवश्यकता है। Sudan News
Shooting at Florida State University: अमेरिकी यूनिवर्सिटी में गोलीबारी: फैली सनसनी