Rajasthan: जोधपुर हवाई अड्डा विस्तार, शहर के विकास का सपना साकार, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जताया आभार

Rajasthan News

Jodhpur Airport: जोधपुर। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat ) ने जोधपुर हवाई अड्डे के बहुप्रतीक्षित विस्तार को लेकर गहरी प्रसन्नता जताई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह केवल एक परियोजना नहीं, बल्कि जोधपुर वासियों की दशकों पुरानी आकांक्षाओं का साकार रूप है। Rajasthan News

मीडिया से बातचीत में शेखावत ने कहा कि जोधपुर का हवाई अड्डा न केवल शहर के व्यापारिक विस्तार के लिए, बल्कि शिक्षा और पर्यटन के दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण था। उन्होंने बताया कि जोधपुर, पारंपरिक हस्तशिल्प, स्टील, वस्त्र, पत्थर, रसायन और अभियांत्रिकी जैसे उद्योगों के लिए अंतरराष्ट्रीय पहचान रखता है और इन क्षेत्रों के निर्यात को नई उड़ान देने के लिए सुगम हवाई संपर्क बेहद आवश्यक था।

विस्तार परियोजना में आ रही बाधाओं का उल्लेख | Rajasthan News

शेखावत ने कहा कि एम्स, आईआईटी, एनएलयू, फुटवियर डिजाइन और फैशन डिजाइन जैसे श्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों की उपस्थिति ने भी आधुनिक एयरपोर्ट की जरूरत को और अधिक प्रासंगिक बना दिया था। इसके साथ ही जोधपुर, थार मरुस्थल का प्रवेश द्वार होने के कारण पर्यटन के लिहाज से भी एक समर्पित और उन्नत हवाई सुविधा का हकदार रहा है।

उन्होंने विस्तार परियोजना में आ रही बाधाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि वर्षों से जोधपुर हवाई अड्डे का अधिकांश हिस्सा भारतीय वायुसेना के नियंत्रण में था, जबकि सिविल टर्मिनल का संचालन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधीन रहा। भूमि की इस कमी के कारण लंबे समय से विस्तार कार्य ठप पड़ा था। साथ ही, आधुनिक ‘सीटीआई-3’ सुरक्षा सिस्टम और रात के समय विमान उतरने के लिए जरूरी ऑटोमैटिक लैंडिंग तकनीक का अभाव भी एक बड़ी समस्या थी।

शेखावत ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देशभर में आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाने पर विशेष ध्यान दिया है। इसी दिशा में जोधपुर एयरपोर्ट का आधुनिकीकरण भी जरूरी था। उन्होंने पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की दूरदृष्टि और समन्वय के प्रयासों को सराहते हुए कहा कि उनके हस्तक्षेप से राज्य सरकार, नगर निगम और एयरपोर्ट प्राधिकरण के बीच सहमति बनी और 37 एकड़ भूमि का स्थानांतरण संभव हुआ, जिससे विस्तार का मार्ग प्रशस्त हो सका।

इस अवसर पर शेखावत ने हवाई अड्डा सलाहकार समिति के सभी सदस्यों और संबंधित विभागों का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने आशा जताई कि विस्तारित और आधुनिक हवाई अड्डा न केवल जोधपुर के व्यापार, शिक्षा और पर्यटन को नई रफ्तार देगा, बल्कि शहर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर और अधिक मजबूती से स्थापित करेगा। Rajasthan News

यातायात व्यवस्था व्यवस्थित होने की जताई उम्मीद