गांव के राजकीय स्कूल से बॉक्सिंग की शुरुआत करने वाली पायल, अब खेलेगी राष्ट्रीय स्तर पर

Kaithal News
Kaithal News: चारों पदक विजेता खिलाड़ी अपने कोच के साथ

राजमिस्त्री की बेटी ने राज्य स्तरीय बॉक्सिंग स्पर्धा में जीता गोल्ड मेडल

कैथल (सच कहूं न्यूज)। Kaithal News: गोहाना में दस से 14 अप्रैल को हुई राज्य स्तरीय बाक्सिंग स्पर्धा में जिले के छह खिलाड़ियों ने पदक जीते हैं। खिलाड़ी पायल ने 45 से 48 किलो में स्वर्ण पदक, खिलाड़ी गौरव ने 65 किलो में स्वर्ण पदक, 80 किलो में कर्ण ने रजत पदक, 54 किलो में पायल ने रजत, 60 किलो में योगेश ढांडा ने कांस्य और हिमांशु ने कांस्य पदक जीते हैं। दो खिलाड़ियों पायल और गौरव ने स्वर्ण जीत कर राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा के लिए जगह बना ली है। दोनों खिलाड़ी 21 से 27 अप्रैल तक नोएडा में होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेंगे। Kaithal News

स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी पायल बाक्सिंग कोच अमरजीत सिंह के पास अभ्यास करती है। रजत पदक विजेता खिलाड़ी कोच देवेंद्र के पास अभ्यास करती है। इनके अलावा चारों खिलाड़ी कोच राजेंद्र सिंह, विक्रम ढुल और गुरमीत सिंह के पास अभ्यास करते हैं। कोच गुरमीत सिंह ने बताया कि खिलाड़ी गौरव करीब पांच साल से खेल रहा है। वह राज्य स्तर पर कई बार पदक जीत चुका है। पहली बार राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में खेलने के लिए जाएगा और उम्मीद है कि खिलाड़ी पदक लेकर ही लौटेगा। Kaithal News

गांव के राजकीय स्कूल से शुरुआत करने वाली पायल, अब खेलेगी राष्ट्रीय स्तर पर

कोच अमरजीत सिंह ने बताया कि खिलाड़ी पायल पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुकी है। अब होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा में भी पदक लेकर आएगी। पायल के पिता रामकुमार राजमिस्त्री हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। पायल सात भाई बहनों में छठे नंबर पर है। बड़ा भाई गुरप्रीत भी बाक्सिंग खेलता है। वह भी राज्य स्तर पर पदक जीत चुका है। Kaithal News

पायल के खेल की शुरुआत गांव के ही राजकीय स्कूल से करीब छह साल पहले हुई थी। जिस समय खेलना शुरू किया तो उसके भार वर्ग की कोई लड़की नहीं थी। ऐसे में गांव के लड़कों के साथ ही बाक्सिंग का अभ्यास करती थी। उसके बाद अंबाला रोड स्थित इंडोर खेल स्टेडियम में चल रहे बाक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र पर अभ्यास शुरू कर दिया था।

यह भी पढ़ें:– धनौरी अनाज मंडी में वेयर हाउस की जगह अब खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा की जाएगी खरीद