धनौरी अनाज मंडी में वेयर हाउस की जगह अब खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा की जाएगी खरीद

Kaithal News
Kaithal News: गेहूं से अटी पड़ी कैथल अनाज मंडी

पहली बार कैथल जिला प्रशासन के अंतर्गत होगी धनौरी अनाज मंडी में खरीद

  • बारदाने की कमी के चलते उठान प्रक्रिया पर पड़ रह असर

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: वैसे तो धनौरी गाँव कैथल जिले में शामिल हो चूका है। लेकिन इसके बावजूद पिछले वर्ष तक भी धनौरी अनाज मंडी में फसल खरीद कार्य जींद जिला प्रशासन की तरफ से होता था। पिछले वर्ष कैथल में इसका टेंडर तो लगा था लेकिन खरीद फिर भी जींद जिले में हुई थी। लेकिन इस वर्ष पहली बार धनौरी अनाज मंडी में खरीद का कार्य कैथल जिला प्रशासन के अंतर्गत किया जायेगा। Kaithal News

यहाँ पर गेंहू खरीद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा कि जा रही है।  हालाँकि शुरुआत में अनाज मंडी में खरीद का कार्य वेयरहाउस को दिया गया था लेकिन ग्रामीणों ने मांग करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा कि यहाँ खरीद कार्य खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा किया जाये जिसे अब मान लिया गया है और यहाँ अब डीएफएससी खरीद करेगी।

बारदाना न मिलने से उठान प्रक्रिया हो रही प्रभावित | Kaithal News

गेहूं की आवक मंडियों में लगातार बढ़ रही है। आवक में तेजी होने से मंडियों में अब जगह कम पड़ने लगी है। मंडियों में अब जगह के साथ साथ बारदाने की भी कमी हो रही है। बरदाना न मिलने के चलते उठान पर भी असर पड़ रहा है आढ़तियों और किसानों ने मांग कि है कि बारदाना की जो कमी है उसको दूर किया जाए। आढ़तियों का कहना है कि अब तक दस प्रतिशत उठान ही हो पाया है। उठान के लिए ट्रासंपोर्ट में ट्रैकों की कमी भी बड़ी वजह मानी जा रही है।

वहीं उठान न होने के चलते किसानो की करोड़ो रूपये की पेमेंट भी रुकी हुई है किसानो ने कहा कि सरकार के आदेशों के अनुसार गेहूं की पेमेंट नियमानुसार खरीद होने के 72 घंटे के अंदर किसान को की जानी होती है। लेकिन करीब एक हफ्ते बाद भी उनके खातो में पेमेंट नहीं आई है। जब इस बारे में उन्होंने आढतियो से पूछा तो उन्होंने बताया कि जब तक गेहूं के खरीदे हुए कट्टे सरकारी गोदामों में नहीं पहुंच जाते, तब तक पेमेंट नहीं आती। यानि जब तक मंडियों से उठान नहीं होगा, तब तक किसानों के खाते में गेहूं की पेमेंट नहीं हो पाएगी।

बार नहीं मिल रहा: प्रधान कृष्ण मित्तल

नई अनाज मंडी के प्रधान कृष्ण मित्तल ने कहा कि गेहूं की आवक और खरीद जारी है। लेकिन मंडी में बारदाना उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा। जिस कारण उठान प्रक्रिया भी प्रभावित हो रही है। अगर मौसम खराब हुआ तो काफी नुकसान हो सकता है ।उनकी मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द बारदाना दिया जाये। किसान को वापिस तो भेज नहीं सकते, तो ऐसे में आढतियो को जगह न होने के चलते मज़बूरी में फसल को सडक पर डलवाना पड़ता है। Kaithal News

आज बारदाना उपलब्ध करवा दिया जायेगा: निशांत राठी

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग अधिकारी निशांत राठी ने बताया कि बारदाना मंगवाया जा रहा है। बारदाना आ रहा है जिसमे से कुछ बारदाना उपलब्ध करवा दिया गया है और बाकि को आज उपलब्ध करवा दिया जायेगा। सजुमा, पाई व धंनौरी मंडियो में अतिरिक्त खरीद होने के कारण बारदाने में कमी आई है। किसानो और आढतियो को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। उठान प्रक्रिया में भी तेजी लाई जाएगी।

तीन लाख 65 हजार 175 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

  • डीसी प्रीति ने बताया कि जिला में विभिन्न एजेंसियों द्वारा गत दिवस तक कुल तीन लाख 65 हजार 175 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद गई है।

उन्होंने बताया कि अगोंध मंडी में 4175 मीट्रिक टन, अरनोली में मंडी में 4734 मीट्रिक टन, बाबा लदाना में 11611 मीट्रिक टन, बड़सीकरी खुर्द में 3428 मीट्रिक टन, बलबेहड़ा मंडी में 1351 मीट्रिक टन, बालू में 4682 मीट्रिक टन, बरटा में 3845 मीट्रिक टन, बौपुर मंडी में 1026 मीट्रिक टन, भागल में 5688, भूसला मंडी में 4628 मीट्रिक टन, चीका मंडी में 72 हजार 922 मीट्रिक टन, डीग में 1428 मीट्रिक टन, धनौरी 19 मीट्रिक टन, फर्शमाजरा में 2816 मीट्रिक टन, गोहरां में 5164 मीट्रिक टन, गुहणा में 851 मीट्रिक टन, हाबड़ी मंडी में 4126 मीट्रिक टन, जाखौली मंडी में 4791 मीट्रिक टन, कैलरम में 2769 मीट्रिक टन, कैथल पुरानी मंडी में 7141 मीट्रिक टन, कैथल नई अनाज मंडी

में 35 हजार 187 मीट्रिक टन, कैथल अतिरिक्त नई अनाज मंडी में 29 हजार 410 मीट्रिक टन, कलायत अनाज मंडी में 26 हजार 579 मीट्रिक टन, कम्हेड़ी अनाज मंडी में 936 मीट्रिक टन, कांगथली में 3867 मीट्रिक टन, करोड़ा में 5716 मीट्रिक टन, क्योड़क में 4332 मीट्रिक टन, किठाना में 12961 मीट्रिक टन, पाड़ला में 3929 मीट्रिक टन, पाई 14 हजार 099, पूंडरी में 21 हजार 752 मीट्रिक टन, राजौंद अनाज मंडी में 10400 मीट्रिक टन, रामथली में 10960 मीट्रिक टन, रसीना में 3218 मीट्रिक टन, सजूमा में 1432 मीट्रिक टन, सांघन अनाज मंडी में 4111 मीट्रिक टन, सेरधा में 2330 मीट्रिक टन, सीवन में 11619 मीट्रिक टन तथा सोलूमाजरा में 13342 मीट्रिक टन गेहूं खरीद की गई।

किस एजेंसी ने कितना खरीदा | Kaithal News

एजेंसी खरीद

  • खाद्य एंव आपूर्ति विभाग 120751 मीट्रिक टन
  • हैफेड 155851 मीट्रिक टन
  • वेयर हाउसिंग कोर्पोरेशन 88573 मीट्रिक टन

यह भी पढ़ें:– Delhi: दिल्ली के अवैध ढाबों और तंदूरों को लेकर एक्शन में आए मनजिंदर सिंह सिरसा, तुरंत सील करने के दिए आदेश