
Noida Expressway:नोएडा। नोएडा और उसके आस-पास के क्षेत्रों में यातायात को सुगम और सुचारू बनाने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना पर कार्य प्रारंभ हो चुका है। दिल्ली के एम्स फ्लाईओवर की तर्ज पर अब नोएडा में भी एक अत्याधुनिक ट्रैफिक इंटरचेंज का निर्माण प्रस्तावित है, जो दो प्रमुख एलिवेटेड सड़कों को जोड़कर यात्रियों के सफर को पहले से कहीं अधिक सरल और निर्बाध बना देगा। Uttar Pradesh News
नोएडा प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार, इस हाईटेक इंटरचेंज के माध्यम से चिल्ला एलिवेटेड रोड और सेक्टर-94 से यमुना एक्सप्रेसवे तक प्रस्तावित एलिवेटेड रोड को आपस में जोड़ा जाएगा। चिल्ला एलिवेटेड रोड, जिसकी लंबाई लगभग 5.9 किलोमीटर है, छह लेन की यह सड़क लगभग 892 करोड़ रुपये की लागत से बन रही है। इसके बन जाने से हर दिन लाखों वाहन चालकों को जाम से राहत मिलने की उम्मीद है, जिससे नोएडा के मुख्य प्रवेश द्वार पर लगने वाला घंटों का जाम इतिहास बन सकता है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक सीधा संपर्क स्थापित करेगी
वहीं, दूसरी ओर नोएडा एक्सप्रेसवे पर यातायात का दबाव कम करने के लिए सेक्टर-94 यमुना पुश्ता रोड से यमुना एक्सप्रेसवे तक एक और छह लेन की एलिवेटेड रोड और आठ लेन का ग्राउंड एक्सप्रेसवे प्रस्तावित है। यह सड़क नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक सीधा संपर्क स्थापित करेगी, जिससे दिल्ली, हरियाणा, लखनऊ और आगरा की ओर यात्रा करने वाले लोगों को बड़ा फायदा होगा।
प्राधिकरण की योजना के अनुसार, इन दोनों सड़कों को महामाया फ्लाईओवर के निकट एक उन्नत इंटरचेंज से जोड़ा जाएगा। इस परियोजना के लिए एक सलाहकार कंपनी की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है, जो इसके डिजाइन और संरचना पर काम करेगी। प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक (सिविल) विजय रावल के अनुसार, इस इंटरचेंज के बनने से दिल्ली, नोएडा, हरियाणा से लखनऊ, आगरा और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक जाने वाले वाहनों को नोएडा एक्सप्रेसवे पर भारी ट्रैफिक से बचने का सीधा वैकल्पिक मार्ग मिलेगा। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि प्रदूषण में भी कमी आएगी और यात्रियों का सफर और भी आरामदायक बन जाएगा। Uttar Pradesh News
Haryana: श्रम विभाग की श्रमिकों के लिए बड़ी अपडेट! अभी जानें!