Israel Gaza War: इज़राइली सेना का दावा,  हिज़बुल्लाह के शीर्ष कमांडर को ड्रोन हमले में किया ढेर

Israel Gaza War
File Photo

Israel Attack: यरूशलम / बेरूत। इज़राइली सेना ने लेबनान की सीमा से लगे दक्षिणी इलाके में एक और बड़ा सैन्य अभियान चलाते हुए हिज़बुल्लाह संगठन के एक वरिष्ठ कमांडर को मार गिराने का दावा किया है। सेना के मुताबिक यह कार्रवाई ब्लिडा क्षेत्र में की गई, जहां एक सटीक ड्रोन हमले में अली इबार अल-नबी खादी को निशाना बनाया गया। खादी, म्हाइबिब इलाके में हिज़बुल्लाह की एक सैन्य चौकी में उप प्रमुख पद पर तैनात था। Israel Gaza War

लेबनानी सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, यह हमला गुरुवार को उस समय हुआ जब खादी मोटरसाइकिल पर सवार था। इज़राइली ड्रोन ने घात लगाकर उसे निशाना बनाया। मृतक की पहचान हिज़बुल्लाह के सक्रिय सदस्य अली अब्देल नबी हिजाजी के रूप में भी की जा रही है, जो ब्लिडा गांव का निवासी बताया गया है।

इसी दौरान लेबनानी सेना ने ब्लिडा क्षेत्र में इज़राइली जासूसी उपकरण भी बरामद कर उसे नष्ट कर दिया। सेना ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस प्रकार की संदिग्ध वस्तुओं से दूर रहें, क्योंकि इनमें विस्फोट होने का खतरा रहता है और ये जानलेवा साबित हो सकते हैं।

इज़राइल और हिज़बुल्लाह के बीच एक युद्धविराम समझौता लागू हुआ था | Israel Gaza War

गौरतलब है कि नवंबर 2024 में अमेरिका और फ्रांस की मध्यस्थता से इज़राइल और हिज़बुल्लाह के बीच एक युद्धविराम समझौता लागू हुआ था। इसके तहत गाजा युद्ध के प्रभाव में आए लेबनान और इज़राइल के बीच तनाव को सीमित करने की कोशिश की गई। लेकिन इस समझौते के बावजूद सीमा पर झड़पों और हमलों का सिलसिला पूरी तरह थमा नहीं है।

इज़राइली सेना ने यह भी बताया कि लेबनान के अलावा गाजा पट्टी में भी हवाई हमले किए गए, जिनमें हमास और हिज़बुल्लाह के रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाया गया। सेना ने स्पष्ट किया कि वह किसी भी ऐसे प्रयास को नाकाम करेगी, जिसमें हिज़बुल्लाह अपनी सैन्य मौजूदगी को आम नागरिकों की आड़ में फिर से स्थापित करने का प्रयास करे।

इसके साथ ही, इज़राइली सेना और आंतरिक सुरक्षा एजेंसी ‘शिन बेट’ ने गाजा के जबालिया इलाके में एक और ऑपरेशन के तहत हमास के नियंत्रण और योजना केंद्र को ध्वस्त करने की बात भी कही है। सेना के अनुसार, यह केंद्र हमास द्वारा इज़राइल के नागरिकों और सैनिकों पर हमलों की साजिश और उनके क्रियान्वयन में उपयोग किया जा रहा था। Israel Gaza War

US Yemen Attack: यमन में अमेरिकी हमलों से हुई भारी तबाही! ईंधन बंदरगाह पर बमबारी में 38 की मौत