Shooting at Florida State University: अमेरिकी यूनिवर्सिटी में गोलीबारी: फैली सनसनी

Florida State News
Shooting at Florida State University: अमेरिकी यूनिवर्सिटी में गोलीबारी: फैली सनसनी

Shooting at Florida State University: वाशिंगटन। अमेरिका के फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी (एफएसयू) परिसर में बुधवार को हुई गोलीबारी की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हमलावर को काबू में कर लिया और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। Florida State News

लियोन काउंटी के शेरिफ वाल्टर मैकनील ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस गोलीकांड का मुख्य आरोपी फीनिक्स इकनर नामक 20 वर्षीय युवक है, जो स्वयं फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी का छात्र है। चौकाने वाली बात यह रही कि फीनिक्स, लियोन काउंटी के एक डिप्टी शेरिफ का बेटा है। जांच में यह खुलासा हुआ कि आरोपी ने अपनी माँ के नाम पर पंजीकृत पुराने हथियार का इस्तेमाल किया। पुलिस ने घटनास्थल से यह हथियार भी बरामद कर लिया है। साथ ही आरोपी के पास एक शॉटगन भी मिली है। शेरिफ ने बताया कि आरोपी के पिता, जो एक वरिष्ठ डिप्टी शेरिफ हैं, बीते 18 वर्षों से विभाग में सेवा दे रहे हैं और उनकी छवि एक ईमानदार और कर्मठ अधिकारी की रही है।

2 की मौत, 6 घायल, आरोपी छात्र गिरफ्तार

शेरिफ ने यह भी जानकारी दी कि फीनिक्स इकनर बचपन से ही लियोन काउंटी शेरिफ कार्यालय की युवा सलाहकार टीम से जुड़ा हुआ था और उसने कई प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया था। पुलिस की जांच में यह सामने आया कि गोलीबारी में मारे गए दोनों लोग विश्वविद्यालय के छात्र नहीं थे। फिलहाल उनकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। तल्हासी पुलिस ने घटना के कुछ घंटों बाद पुष्टि की कि परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित कर ली गई है, लेकिन जांच जारी रहने के कारण पुलिस की टीमें अभी भी वहां मौजूद हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि फिलहाल परिसर में कोई खतरा नहीं है, हालांकि छात्र संघ भवन और आस-पास के कुछ हिस्सों को अपराध स्थल मानते हुए फिलहाल बंद रखा गया है।

एफएसयू ने जानकारी दी कि बुधवार दोपहर लगभग 12:01 बजे पुलिस को परिसर में एक सक्रिय शूटर की सूचना मिली थी, जबकि जांच में पता चला कि गोलीबारी सुबह 11:50 बजे शुरू हुई थी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों और कर्मचारियों को तत्काल सुरक्षित स्थान पर जाने और आगे के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी थी। इस घटना के बाद परिसर में गहरा सन्नाटा छा गया है और प्रशासन सुरक्षा के सभी प्रबंधों को सुदृढ़ करने में जुटा हुआ है। Florida State News

Delhi News: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में 17 वर्षीय किशोर की बेरहमी से हत्या, इलाके में दहशत