मध्यप्रदेश में किसानों पर हुए अत्याचार के लिए एमपी सरकार जिम्मेदार: नवप्रीत रैहल
मध्यप्रदेश सरकार खिलाफ जमकर नारेबाजी की
होशियारपुर (राजीव शर्मा)। यूथ कांग्रेस ने राष्ट्रीय यूथ कांग्रेस के निर्देशों पर रेल रोको आंदोलन के तहत होशियारपुर के रेलवे स्टेशन पर रेल रोककर केन्द्र की भाजपा सरकार व मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।
अधिकारों को कुचल रही सरकार
यूथ अध्यक्ष रोहित जोशी और नवप्रीत रैहल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवाओं ने रेल रोककर केन्द्र व मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके रोहित व नवप्रीत ने कहा कि भाजपा सरकारें किसानों के हकों की रक्षा करने में असफल साबित हुई है, जिसका नतीजा यह रहा है कि आज किसानों को सड़कों पर उतरकर अपने हकों के लिए आवाज उठानी पड़ रही है तथा भाजपा सरकार उसे दबाने के लिए गोली का सहारा लेने लगी है। जिसके चलते मध्यप्रदेश में 4 किसानों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।
मांगों पर उचित कदम उठाए सरकार
उन्होंने कहा कि यदि केन्द्र सरकार व मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के हकों की रक्षा के लिए जल्द ही उचित कदम न उठाए तो आने वाले समय में पूरी यूथ कांग्रेस किसानों के समर्थन में और कड़ा संघर्ष करने से भी पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सदैव ही किसानों के हितों की रक्षा की है और भविष्य में भी वह अपने इस कथन पर अटल रहेगी।
इस मौके पर हरजिंदर कौर, सौरव खुल्लर, साबी दसूहा, दिनेश वालिया, गोल्डी कमालपुर, हरजोत संघा, गौरव, कमल भट्टी, जगदीप सिंह, विनोद कुमार, मेजर सिंह सरपंच तथा सोढी ओत्तोवाल सहित बड़ी सं या में यूथ कार्यकर्ता मौजूद थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।