मानसा पुलिस ने गुम हुए मिले 54 फोन किए मालिकोें के हवाले
मानसा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Mansa News: मानसा पुलिस ने विभिन्न जगहों से गुम हुए 54 फोन सीईआईआर पोर्टल द्वारा ढूूंढकर उनके मालिकों के हवाले किए हैं। अप्रैल 2023 से अब तक मानसा पुलिस 523 फोन ढूंढकर दे चुकी है। फोन वापिस मिलने पर लोगों ने पुलिस के इस प्रयास की प्रशंसा की। Mansa News
एसएसपी मानसा भागीरथ सिंह मीना ने बताया कि मानसा पुलिस भले ही धरने, रैलियां, नशों को रोकने के लिए नाकाबन्दी ड्यूटियां व जिले में अमन व कानून व्यवस्था को बरकरार रखने की ड्यूटियों में व्यस्त है, लेकिन फिर भी एक कम्यूनिटी पुलिसिंग का इजहार करते हुए पब्लिक के गुंम हुए मोबाईलों को सीईआईआर पोर्टल की मदद से बरामद करवाकर संबंधित मालिकों के सुपुर्द कर उनके हुए वित्तीय नुक्सान की भरपाई कर रही है। Mansa News
उन्होंने बताया कि मानसा की पुलिस टीम व साईबर सैल मानसा के तर्जुबेकार कर्मियों कर एक सांझी टीम ने परम्परागत व आधुनिक वैज्ञानिक तकनीक से इस मुहिम दौरान आज 54 गुम हुए मोबाईल फोन ढूंढकर उनके मालिकों को सौंपे हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 6 लाख 50 हजार रूपये बनती है। यह पोर्टल अप्रैल 2023 से शुरु हुआ है, जिससे अब तक कुल 523 मोबाईल फोन रिकवर कर असल मालिकों को सौंपे जा चुके हैं। इसके अलावा मानसा पुलिस लगातार 24 घंटे अपने काम में मुस्तैद है, जिसके परिणाम स्वरूप भविष्य में पब्लिक के बाकी रहते गुमशुदा मोबाईल फोन बरामद होने
फोन गुम होने पर तुरंत दें सूचना: एसएसपी
एसएसपी मानसा भागीरथ सिंह मीना ने सीईआईआर पोर्टल संबंधी जानकारी देते जिलावासियों से अपील की कि अगर किसी भी व्यक्ति का मोबाईल फोन गुम होता है तो वह तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन, सांझ केन्द्र व साईबर सैल में अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। पब्लिक के गुमशुदा मोबाईल फोन की बरामदगी संबंधी मानसा पुलिस द्वारा शुरु की मुहिम आगे भी इसी तरह जारी रहेगी। Mansa News
यह भी पढ़ें:– Atal Kisan Mazdoor Canteen: सुनीता दुग्गल ने अटल किसान-मजदूर कैंटीन का किया उद्घाटन