
स्कूलों से कीमती सामान चोरी
लम्बी/किलियांवाली मंडी (सच कहूँ/मेवा सिंह)। Lambi News: नेशनल हाईवे नं: 9 मलोट-डबवाली रोड पर स्थित गांव माहूआना के सरकारी मिडिल व प्राईमरी स्कूल में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते दोनों स्कूलों से कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए। सरकारी मिडिल स्कूल की प्रिंसीपल शशीबाला ने बताया कि अज्ञात चोर स्कूल का ताला तोड़कर पानी वाली मोटर चोरी कर ले गए। Muktsar News
इसी तरह प्राईमरी स्कूल के इंचार्ज पवन कुमार ने बताया कि अज्ञात चोर स्कूल में से मिड-डे मील का राशन जिसमें गेहूं, चावल, 2 गैस सिलेंडर, एक गैस चुल्हा इडैक्शन व अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। सकूल इंचार्ज ने बताया कि इससे पहले भी इन स्कूलों में चोरी हो चुकी है व चोरों का आज तक पता नहीं चला सका। उन्होंने खासकर पुलिस प्रशासन से मांग की कि चोरों की तलाश कर स्कूल का सामान वापिस दिलाने के साथ ही चोरों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। दोनों स्कूलों के इंचार्जों ने बताया कि उक्त चोरी संबंधी लम्बी पुलिस को सूचना दे दी गई है। Muktsar News
यह भी पढ़ें:– Gurgaon Police: आत्महत्या कर रही लड़की की सूचना पाकर पुलिस टीम ने छह मिनट में पहुंचकर बचाई जान