रेवाड़ी (सच कहूँ/ महेंद्र भारती)। Rewari News: कोसली की भागल बस्ती में देर रात एक व्यक्ति ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक चार बच्चों का पिता था और बेरोजगारी से तंग आकर उसने यह कदम उठाया। वह पिछले कई सालों से किराए के मकान में रह रहा था। आरोप है कि मकान मालिक ने उस पर किराए देने के लिए दबाव बनाया तो उसने अपने गांव कोसली में जाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने अपने मकान मालिक को कॉल की और सुसाइड नोट लिखकर उसको वॉटसअप किया। Rewari News
जानकारी मुताबिक कोसली की भागल बस्ती निवासी 43 वर्षीय हरकिशन अपनी मां, पत्नी, बेटी और तीन बेटों के साथ पिछले 4 वर्षों से रेवाड़ी किराए के मकान में रहता था। कंपनी छूटने के बाद हरिकिशन बेरोजगार हो गया जिसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। रेवाड़ी के भजन का बाग मोहल्ला में वह पिछले डेढ़ वर्ष से रह रहा था। पिछले 4 महीनों से कंपनी छूटने के बाद वह बेरोजगार हो गया था। मकान मालिक दिनेश अग्रवाल उस पर किराया देने का दबाव बना रहा था। मकान का किराया करीब साढ़े 5 हजार रुपए महीना था। बेरोजगार होने के बाद घर खर्च मुश्किल से चल रहा था ऐसे में मकान का किराया चुकाना उसके लिए मुश्किल हो गया था। Rewari News
हरिकिशन मकान मालिक दिनेश को किराए के रुपए लाने की कहकर अपने गांव कोसली आ गया। देर रात करीब 10 बजे उसने अपने मोबाइल से एक वीडियो बनाया और सुसाइड नोट लिखकर उसकी फोटो खींचकर मकान मालिक दिनेश अग्रवाल को व्हाट्सएप कर दिया। हरिकिशन ने अपने घर के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोसली पुलिस ने मोबाइल फोन से सुसाइड नोट बरामद किया और हत्या के लिए मजबूर करने की धाराओं में मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू कर दी है। Rewari News
यह भी पढ़ें:– Fire: शार्ट सर्किट से लगी आग, जिंदा जलने से आईएएस के दादा की मौत