जलदाय विभाग के एईएन का किया घेराव
सादुलशहर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय वार्ड 14 की महिलाओं व पुरुषों ने जलदाय विभाग द्वारा दूषित पेयजल की सप्लाई को लेकर जलदाय विभाग के एईइन का घेराव किया। एक ज्ञापन पार्षद अशोक वधवा के नेतृत्व में एईएन को सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि वार्ड 14 में कुछ दिनों से दूषित पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। इसके इलावा पानी की सप्लाई भी सुचारू रूप से नहीं है। पानी सप्लाई का समय निश्चित नहीं है।
अनेक घरों में पानी की एक बूंद भी नहीं पहुंचती। जिससे इस गर्मी में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है। विदित रहे कि वार्ड नम्बर 13 की कुछ महिलाओं ने भी गत दिनों जलदाय विभाग का घेराव कर इस समस्या से अवगत करवाया गया था। लेकिन समस्या जस की तस रही। ज्ञापन देते समय नपा उपाध्यक्ष रामावतार यादव,राज कुमार, मोहित, हरीश, मुनीष व सीमा अडवाणी, सुमन, सरोज, कमला, वीणा सहित काफी संख्या में वार्ड 13 व 14 वासी शामिल थे।
इनका कहना है कि
दूषित पेयजल की शिकायत वीरवार को प्राप्त हुई है। इसके समाधान के लिए जेईएन को अवगत करवा दिया है। पानी की कमी को दूर करने के लिए वार्ड 13 व 14 के लिए आज सायं 7.30 से 9.30 बजे तक विशेष सप्लाई दी जाएगी।
सतपाल, एईएन, सादुलशहर।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।