पिता ने लगाए घटिया सामग्री प्रयोग करने के आरोप
तरनतारन (राहुल)। सीमावर्ती गांव पहुविंड में सरकारी ऐलीमेंट्री स्कूल का गेट गिरने से 8 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई जबकि उसका एक साथी बाल-बाल बच गया। स्कूल में छुट्टियां होने के कारण गेट को संगल के जरिए आधा बंद किया गया था व इस गेट पर गांव के दो बच्चे झूला झूल रहे थे कि अचानक गेट की पकड़ बुर्जी से छूट गई और गेट गिर गया जिसके कारण 8 वर्षीय अर्शदीप सिंह की मौत हो गई जबकि रौशनदीप सिंह बाल-बाल बच गया। हादसे की खबर मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे।
इस मौके मृतक बच्चे के पिता कुलदीप सिंह ने आरोप लगाया कि गेट लगाते समय बर्ती गई लापरवाही के कारण बच्चे की जान गई है। इस मौके चरन सिंह, मुखविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह आदि ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को मुआवजे देने की मांग की। जिले के डीसी डीपीएस खरबंदा कहते है कि स्कूल का गेट कैसे गिरा है इसकी बारीकी से जांच करवाई जाएगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।