School Bus Accident: ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। डी मार्ट से चार मूर्ति की ओर जाने वाले मार्ग पर गाजियाबाद के ब्लूम पब्लिक स्कूल की एक बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। हादसे के वक्त बस में लगभग 20 बच्चे सवार थे, जिनमें से 4 से 5 बच्चों को चोटें आई हैं। घायल बच्चों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। Noida School bus accident
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की रफ्तार ज्यादा थी और ड्राइवर ने अचानक नियंत्रण खो दिया, जिससे बस सीधे जाकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल बचाव अभियान शुरू किया। पुलिस ने घायल बच्चों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। बाकी बच्चों को एक दूसरी बस की व्यवस्था कर स्कूल भेजा गया। स्कूल प्रबंधन और परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है, जिससे वे अस्पताल और स्कूल पहुंच सकें।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ या बस में कोई तकनीकी खराबी आ गई थी, जिस कारण हादसा हो गया। पुलिस ने मौके पर क्रेन बुलाकर बस को किनारे करा दिया है, ताकि ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने। इस मामले में पुलिस जल्द विस्तृत रिपोर्ट जारी करेगी। वहीं, परिजन भी बच्चों की स्थिति को लेकर चिंतित नजर आए और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। Noida School bus accident
Morena Fire News: अस्पताल में मचाया आग ने तांडव, मरीज को बचने वाला हुआ मौत का शिकार