कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: दो दिन पूर्व ईंट से प्रहार करके युवक की आंख फोड़ने के मामले में वांछित चल रहे दो सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। क्षेत्र के गांव मवी निवासी रमेश ने कोतवाली पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि विगत शनिवार को उसका पुत्र गुरदीप दुकान से कोल्डड्रिंक खरीदकर घर वापिस आ रहा था। इसी दौरान गांव के ही वसीम व उसके भाई शमीम तथा एक अज्ञात युवक ने उसे रास्ते में रोककर मारपीट की। आरोप है कि अज्ञात युवक ने उसके पुत्र के हाथ पकड़ लिए तथा वसीम ने ईंट उठाकर उसकी आंख पर प्रहार कर दिया।
आरोपी के हमले में उसके पुत्र की आंख लहूलुहान हो गई और वह बेहोश होकर गिर गया। उसके पुत्र का पानीपत के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं, एसपी शामली रामसेवक गौतम ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को मामले में शीघ्र कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में बुधवार को कोतवाली पुलिस ने मामले में नामजद कराए गए दोनों भाइयों नसीम उर्फ वसीम व शमीम को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Snake: जाखल थाना में घुसा 5 फीट लंबा कोबरा ’ किया रेस्क्यू