Snake: जाखल थाना में घुसा 5 फीट लंबा कोबरा ’ किया रेस्क्यू

Snake
Jakhal News: जाखल थाना में घुसा 5 फीट लंबा कोबरा ’ किया रेस्क्यू

जाखल (सच कहूँ/ तरसेम सिंह)। Snake News: पुलिस थाना जाखल में बुधवार सुबह 5 बजे एक पांच फीट लंबा कोबरा सांप घुस आया और फूंकार मारने लगा। जिसके बाद पुलिस मुलाजिमों ने इसकी सूचना पशु क्रूरता निवारण कमेटी फतेहाबाद मेंबर और स्नेक मैन नवजोत सिंह ढिल्लों को दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत से उसको रेस्क्यू कर बाहर जंगल में छोड़ दिया। Snake

दरअसल, जाखल पुलिस थाना में बुधवार सुबह सीढ़ियों के नीचे सुबह 5 करीब पांच फीट लंबे कोबरा सांप आ गया। यह कोबरा सांप वहां एक कोने में लगभग 45 मिनट तक बैठा रहा। सांप को देख पुलिसकर्मियों ने पशु क्रूरता निवारण कमेटी फतेहाबाद मेंबर नवजोत सिंह ढिल्लों की टीम को फोन किया और सांप को रेस्क्यू करने के लिए बुलाया गया। कुछ ही देर में स्नेक कैचर मौके पर थाने पहुंच गए। उन्होंने थोड़ी मशक्कत के बाद कोबरा सांप पकड़ लिया और बैग में भरकर अपने साथ लेकर चले गए। जिसके बाद उन्होंने सांप को जंगल में छोड़ दिया।

पहले भी थाने में आ चुके हैं वन्य जीव | Snake

जाखल थाना में सांपों के आ जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है। यहां इससे पहले भी स्टोर रूम में मॉनिटर लिजर्ड आ चुके हैं। थाना से एक बार मॉनिटर लिजर्ड प्रजाति के वन्य जीव रेस्क्यू किये जा चुके हैं। बता दें कि कोबरा में न्यूरोटॉक्सिक वेनम (जहर) पाया जाता है जबकि मॉनिटर लिजर्ड विषहीन प्रजाति के सांप होते हैं।

यह भी पढ़ें:– Selling Fake Books: फतेहाबाद व भूना में नकली किताबें बेचने के आरोप में दो दुकानदार गिरफ्तार