
फतेहाबाद (सच कहूँ/विनोद शर्मा)। Bhuna News: नकली किताबें बेचने के मामले में शहर फतेहाबाद पुलिस तथा भूना पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया है। फतेहाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार युवक की पहचान सचिन निवासी नागपाल चौक, फतेहाबाद के रूप में हुई है। Fatehabad News
इस बारे थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने 15 अप्रैल को संजीव कुमार राघव निवासी गाजियाबाद, यूपी की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार उसे प्रकाशन कम्पनी एस.चंद एंड कम्पनी लिमिटेड, नई दिल्ली द्वारा उसे कंपनी की नकली पुस्तकें छापने, बनाने, बेचने वालों के खिलाफ जांच व कानूनी कार्रवाई के लिए अधिकृत किया हुआ है। उसे सूचना मिली थी कि उक्त प्रकाशन की नकली किताबों की भारी संख्या में फतेहाबाद में बिक्री हो रही है। फतेहाबाद में शिव चौक के पास स्थित बजाज पुस्तक भंडार पर यह नकली किताबें बेची जा रही है। संजीव ने बताया कि उसने यशस्वी सक्सेना निवासी गाजियाबाद को बजाज पुस्तक भंडार पर भेजा। Fatehabad News
यशस्वी ने दुकान से 10वीं की कैमिस्ट्री व फिजिक्स की एक-एक पुस्तक खरीदी। इशारा मिलते ही वह दुकान पर गया तो पाया कि यशस्वी ने जो दो पुस्तकें खरीदी थी, वह नकली थी। इसके बाद पुलिस टीम की मौजूदगी में जब दुकान की तलाशी ली गई तो वहां स एस चंद एंड कम्पनी की बायोलॉजी की 11, फिजिक्स की 9 व कैमिस्ट्री की 9 किताबें मिली जबकि दो नकली किताबें यशस्वी ने खरीदी थी। इस मामले में पुलिस ने दुकान मालिक सचिन के खिलाफ धोखाधड़ी व कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
सतीश बुक डिपो पर जांच में 35 नकली किताबें बरामद हुईं
भूना (सच कहूँ/संगीता रानी)। थाना रोड स्थित सतीश बुक डिपो पर एक नामी कंपनी की नकली किताबें मिलने से हड़कंप मच गया। बुधवार सुबह कंपनी अधिकारियों ने पुलिस टीम के साथ डिपो पर छापा मारा। जांच में 35 नकली किताबें बरामद हुईं। कंपनी के अधिकारी संजीव कुमार राघव ने बताया कि एस चंद एड कंपनी लिमिटेड ने उन्हें नकली किताबें बेचने वालों पर कार्रवाई के लिए अधिकृत किया है। Fatehabad News
15 अप्रैल को उन्हें सूचना मिली थी कि भूना में सतीश बुक डिपो पर उनकी कंपनी की नकली किताबें बेची जा रही हैं। इसके बाद कंपनी के एक कर्मचारी को बोगस ग्राहक बनाकर डिपो पर भेजा गया। कर्मचारी ने वहां से पांच किताबें खरीदीं। जांच में सामने आया कि डिपो पर कक्षा पांचवीं से बारहवीं तक की और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से जुड़ी नकली किताबें बेची जा रही हैं। पुलिस ने डिपो संचालक मनजीत सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि कंपनी के लीगल एडवाइजर संजीव कुमार राघव की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जांच जारी है। Fatehabad News
यह भी पढ़ें:– Uttarakhand: आस्था और समर्पण की शक्ति का जीवंत उदाहरण है सिलक्यारा टनल: सीएम धामी