आर्मी में भर्ती होना चाहता था नाबालिग, मना किया तो किया ऐसा काम, सब परेशान!

Noida News
आर्मी में भर्ती होना चाहता था नाबालिग, मना किया तो किया ऐसा काम, सब परेशान!

Uttar Pradesh Police: नोएडा। नोएडा के सेक्टर-113 थाना क्षेत्र से लापता हुए एक 16 वर्षीय किशोर को पुलिस ने अपनी सतर्कता और तत्परता से बुधवार को सकुशल बरामद कर लिया और परिजनों को सुपुर्द कर दिया। यह घटना 14 अप्रैल की है, जब लड़के के पिता ने थाने में शिकायत देकर सूचना दी कि उनका पुत्र सुबह घर से कोचिंग के लिए निकला था, लेकिन न तो वह कोचिंग पहुंचा और न ही घर वापस लौटा। Noida News

परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया, जिसमें किशोर सुबह घर से कोचिंग के लिए निकलता हुआ दिखाई दे रहा था। लेकिन, उसके बाद न वह कोचिंग पहुंचा और न ही कोचिंग से वापस घर लौटा। जब परिजनों ने लड़के के घर लौटने का काफी इंतजार किया तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की और पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

बालक को काउंसलिंग के बाद उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया

इसके साथ ही थाना प्रभारी के निर्देश में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसे किशोर की तलाश की जिम्मेदारी सौंपी गई। पुलिस टीम ने सबसे पहले आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसके साथ ही स्थानीय निवासियों से भी पूछताछ कर आवश्यक जानकारियां जुटाई। लगातार प्रयास करते हुए पुलिस ने बुधवार को लापता किशोर को सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में किशोर ने पुलिस को बताया कि वह भारतीय सेना में भर्ती होना चाहता है, लेकिन उसके माता-पिता उसे फौज में भेजने के लिए तैयार नहीं थे क्योंकि वह परिवार का इकलौता बेटा है। इसी बात से नाराज होकर वह घर छोड़कर चला गया था। पुलिस ने बालक को काउंसलिंग के बाद उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने पुलिस की तत्परता, संवेदनशीलता और प्रभावी कार्यशैली की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। Noida News

Libya Boat Capsized incident: नाव पलटने से 11 लोग डूबे, 4 पाकिस्तानी नागरिक शामिल