नाला बरसाती सीजन में शहरी कॉलोनियों में जलभराव का बनता है सबब
यमुनानगर (सच कहूँ/लाजपतराय)। Yamunanagar: बरसाती पानी की निकासी के लिए कन्हैया साहिब चौक से डिच ड्रेन तक नगर निगम द्वारा अमरुत स्कीम के तहत स्टॉर्म वाटर पाइप लाइन डालने का रुका हुआ काम शुरू होने की आस जगी है। 11.84 करोड़ की लागत से डाली जा रही स्टॉर्म वाटर ड्रेन का काम बाईपास पुल के नीचे गुलाब नगर के पास प्राइवेट जमीन का विवाद होने के कारण रुका हुआ है। मंगलवार को मेयर सुमन बहमनी ने पार्षद संदीप धीमान व निगम अधिकारियों के साथ स्टॉर्म वाटर ड्रेन का जायजा लिया। Yamunanagar
जायजा लेने के दौरान उन्होंने अधिकारियों व आसपास के लोगों से बातचीत की। उनका कहना है कि जल्द ही निगम की ओर से स्टॉर्म वाटर लाइन का रुका काम शुरू किया जाएगा। स्टॉर्म वाटर ड्रेन शुरू होने से प्रोफेसर कॉलोनी, मॉडल टाउन, टैगोर गार्डन, लाजपत नगर समेत कई कॉलोनियों में होने वाली जलभराव की समस्या का समाधान होगा। स्टॉर्म वाटर ड्रेन के साथ ही मेयर बहमनी से जगाधरी से निकलकर इन कॉलोनियों से होते आ रहे बड़े नाले का विश्वकर्मा चौक के पास जायजा लिया। बता दें कि जगाधरी से आ रहा बड़ा नाला बरसाती सीजन में यमुनानगर की हरी कॉलोनियों में जलभराव की वजह बनता है। Yamunanagar
बरसात के दिनों में क्षमता से अधिक पानी आने पर नाले से ओवरफ्लो होकर बाहर गलियों में बहता है। इस दिक्कत को दूर करने के लिए नाले के पानी को बांटने के लिए कन्हैया साहिब चौक से डिच ड्रेन तक नगर निगम अमरुत स्कीम में स्टॉर्म वाटर पाइप लाइन डाल रहा है। ताकि जगाधरी से यमुनानगर में आकर नाले का पानी शहरी कालोनियों की ओर जा रहे नाले के साथ कन्हैया साहिब चौक से डायवर्ट होकर डिच ड्रेन में जा सके। बाईपास पुल के नीचे जहां से पाइप लाइन निकाली जानी थी, वहां पर जमीन का विवाद है। जिसके चलते पाइप लाइन डालने का काम रुका हुआ है। मंगलवार को मेयर सुमन बहमनी, निगम अभियंता दीपक सुखीजा, सीएसआई हरजीत सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ यहां पहुंची। साइट का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों व आसपास के लोगों से बातचीत की।
यह भी पढ़ें:– अनाज मंडी में रास्ते में गेहूं डलवाने पर 7 और आढ़तियों को नोटिस, 3 के हुए लाइसेंस सस्पेंड